विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
आरपीएफ जवानों द्वारा लाक डाउन अवधि के दौरान जहां जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं मिर्जापुर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात कांस्टेबल भोजन के साथ-साथ मायूटी के बाद अपने पत्नी के साथ मास्क बनाया जा रहा है। यह मास्क आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय के साथ भोजन वितरण के दौरान जरूरतमंद लोगों में बांट रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं आरपीएफ कांस्टेबल विभूति नाथ दुबे की, जो ड्यूटी के बाद आवास पर अपनी पत्नी के साथ कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए मास्क बना रहे हैं। आरपीएफ प्रभारी द्वारा जहां प्रतिदिन कभी विंध्याचल स्थित पटेगरा का नाला, कभी डगमगपुर तो कभी रेलवे स्टेशन के आसपास लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके सााथ ही ऐसे व्यक्तिि जिनके पास मास्क नहीं है, उन्हें भी वितरित किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि मास्क अवश्य लगाएं। आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय द्वारा बताया गया कि आरपीएफ कांस्टेबल विभूति नाथ दुबे लाकडाउन के तीसरे दिन सेे ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर मास्क बनाने काा कार्य कर रहे हैं और जरूरतमंदों में भोजन वितरण केे समय उनकेे द्वारा निर्मित मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पति पत्नी के इस जज्बे को उन्होंने सलाम किया और साधुवाद दिया है।