रेल समाचार

डीआरएम ने किया मिर्जापुर रेलवे स्टेशन व चुनार जंक्शन का निरीक्षण

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
   मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज अमिताभ ने शनिवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। यहां से सैलून से चुनार जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपराह्न 2.25 बजे पहुचें। डीआरएम ने मिर्जापुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कोरोना को लेकर अधिकारियों से पूछताछ की। रेलवे स्टेशन पर लगभग 1:00 बजे  अपने स्पेशल ट्रेन से अपनी टीम के साथ मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। कोरोना जैसी महामारी के मद्देनजर वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कोरोना जैसी महामारी को लेकर सतर्कता व सावधानियों के बारे में बारी-बारी से पूछताछ की। इस मौके स्टेशन अधीक्षक, सीएमआई , सीआईटी, व आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय, जीआरपी प्रभारी उदयशंकर कुशवाहा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
चुनार संवाददाता के अनुसार चुनार जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कर्मचारियों से जानकारी ली कि उन्हें स्थानीय विभागीय उच्चाधिकारी द्वारा सेनेटाइजर, मास्क व ग्लप्स आदि उपलब्ध कराया गया है कि नही। कर्मचारियों से कहाकि शोसल डिस्टेसिंग का ध्यान रखकर कार्य करें। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी ने बताया कि आसपास के जरूरतमंदों को आरपीएफ द्वारा भोजन, खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने रेलवे कालोनी की पेयजल, साफ सफाई आदि के बारे में भी जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि कालोनी का नाली जाम हो गया है। उन्होंने तत्काल नाली दुरुस्त कर साफ सफाई कराने की बात कही। इस दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता दिवाकर कुमार सहायक मंडल अभियंता, स्टेशन अधीक्षक संजीत कुमार आदि प्रमुख मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!