अन्याय के खिलाफ

अल्ट्रासाउंड का वसूला जा रहा था 1000 रूपये, डीएम ने वसूले गए अधिक पैसे लौटाने के दिए निर्देश

0 कोरोना संकट की वजह से कर रहे थे मनमानी वसूली

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।

कोरोना संकट के बाद से जिसे जहां मौका मिल रहा है, वही मनमानी पर उतर आया है। खाद्य सामग्री ही नहीं, इलाज के साथ ही पैथॉलाजी केंद्र भी मनमानी पर उतर आए हैं। शनिवार को मंडलीय अस्पताल के समाने स्थित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालक अल्ट्रासोनोग्राफी (यूएसजी) का मरीजों से एक हजार रूपये वसूल रहा था। पीड़ित मरीज अजय कुमार ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता से करने के साथ ही डीएम सुशील कुमार पटेल से की। मनीष गुप्ता के साथ ही गुरमिंदर सिंह सरना ने भी डीएम से बात कर कार्रवाई करने की मांग की। बातचीत की जारी आडियो में डीएम ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक को बुलवाया गया। डीएम ने लॉकडाउन के बाद से जितने भी लोगों से बढ़े हुए पैसा लिए गए हैं, उन्हें तत्काल वापस करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतायाकि पैसा वापस नहीं करने पर कार्रवाई भी की जाएगी। डीएम की इस कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है। वहीं डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों में खलबली मच गई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!