आजमगढ़

आजमगढ़: गरीबों की सेवा करने से मिलती है आत्मशांति: मंगला सिंह

० हर झुग्गी झोपड़ियों में सहायता के लिए पहुंचे बजरंग सेवा समिति के सदस्य
० असहाय के लिए बना सहारा बजरंग सेवा समितिि

राम अवतार उपाध्याय, आजमगढ़।

बीते डेढ़ दशक से समाज के दबे कुचले असहाय बेसहारा लाचार लोगों की मदद के लिए रात दिन तन मन धन से समर्पित बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष मानस के प्रखर प्रवक्ता डॉक्टर मंगला सिंह के साथ उनके सदस्य जुटे रहते हैं रविवार को जहानागंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के सानिध्य में समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बार फिर सेमा बबुरा तिलस्वा सहित दर्जनों गांव में जाकर असहाय लाचार दैनिक मजदूरी करने वालों को अन्न वितरण कर कुशल क्षेम पूछा गया वितरण के दौरान डॉ मंगला सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा कर मन को शांति मिलती है डेढ़ दशक पहले एक बच्ची की शादी के लिए एक मां कि दुखित हृदय से निकली वाणी सुनकर मैं काफी प्रभावित हुआ और उसी दिन यह संकल्प लेते हुए इस समिति का मैंने गठन कर अब तक 14 यज्ञ कराने के अलावा पूर्व में आई बाढ़ की आपदा से लेकर कोरोना वायरस जैसी महामारी में लाचार हो चुके गरीब असहाय की मदद के लिए हमारे कदम हमेशा बढ़ते रहते हैं भले ही वर्दी में पुलिस की जिम्मेदारी निभा रहे थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह रहे हो लेकिन दिल उनका भी एक आमजन की तरह ही था अपना कीमती समय निकालकर गरीबों के बीच अनाज का वितरण कर कहीं न कहीं उनके चेहरे पर भी सकूनऔर संतोष साफ दिखाई दे रहा था हो भी क्यों ना हमारे और आपके परिवार के ही लोग पुलिस फौज डॉक्टर पत्रकार होते हैं वितरण के दौरान डॉक्टर मंगला सिंह राम नवल सिंह राम अवतार उपाध्याय सुदीप सिंह बृजभान चौहान विकास सिंह गौरव यादव अनूप चौहान रामजतन यादव अनुज चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!