Uncategorized

सीडीओ ने गांवों में गरीबों को खिलाया भोजन, बांटा खाद्यान्न

सीडीओ ने गांवों में गरीबों को खिलाया भोजन, बांटा खाद्यान्न

0 लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न सोने पाए, दी हिदायत
0 ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों में गरीबों का रखे पूरा ख्याल
कछवा क्षेत्र के भैसा व बाणापुर गांव में स्थित बनवासीयों व बाहर से आऐ मजदूरों को सीडीओ अविनाश सिंह व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा  ने पहुंचकर जरूरतमंद, गरीब, मजदूर व दिव्यांगों को भोजन कराने के साथ ही कच्चा राशन में आटा, चावल, आलू, डेटाल साबुन का वितरण किया। वही कछवा थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने भी अंनपुर्णा बैंक से रोजाना 50 परिवारों तक पाच दिन का रासन सामग्री पहुचा रहे है।  सीडीओ अविनाश सिंह ने बना बनाया भोजन पैकेट एवं शारीरिक दूरी के तहत पंक्तिबद्ध करके मजदूरों व बनवासीयों को खिचड़ी खिलाया। सीडीओ ने विडीयों डा.घनश्याम प्रसाद की तरफ से खाद्यान्न वितरण का सराहना की। अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत विध्याचल कुशवाहा ने ग्रामीणों को शारीरिक दूरी के बारे में जानकारी दी और कछवा के खंड विकास कार्यालय मे बना शेल्टर होम बनाया गया है। इस शेल्टर होम में बाहर से आने वाले ऐसे संदिग्ध लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रखा जाएगा जो बाहर से नौकरी करके लौटे है।

थाना हलिया पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 12.04.2020 को उ0नि0 रामध्यान सिंह यादव द्वारा थाना क्षेत्र के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंद 33 परिवारों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा।

 

थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण

जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 12.04.2020 को थाना प्रभारी लालगंज व उ0नि0 रामनगीना यादव द्वारा थाना क्षेत्र के बरकच्छ, चर्की कला जयकर कलां के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंद 450 व्यक्तियों को भोजन का पैकेट व 10 परिवारों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

 

थाना जिगना पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण

जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 12.04.2020 को थाना प्रभारी जिगना छोटक यादव द्वारा थाना क्षेत्र खेड़ा के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंद 08 व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

 

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 12.04.2020 को थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा थाना क्षेत्र के शेखावां के गरीब/ असहाय वनवासी परिवारों के 50 व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

 

12 कुंतल चावल गरीबों मे वितरण करने के लिए दिया

जमालपुर थाना क्षेत्र के डवंक चौकी के डवंक गांव निवासी समाजसेवी वीरेन शाह ने पुलिस अन्नपूर्णा बैंक मे रविवार को 12 कुंतल चावल गरीबों मे वितरण करने के लिए दिया। समाजसेवी वीरेन शाह और उनकी पुत्री स्नेहा के सहयोग से पसही, बसंतपुर, कांधी, मुरेराडीह और उसरा पर मे जाकर करीब 240 गरीब परिवार मे चावल का वितरण चौकि इंचार्ज इन्दूभूषण मिश्रा के सहयोग से किया गया। इस दौरान क्यामुद्दीन खांन, रामू राजभर, दीपक कुमार, कमला सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
सेक्टर मजिस्ट्रेट सीडीपीओ आरएन सिंह ने 50 किलो चावल, 30किलो आलू, तेल, मसाला और नमक का वितरण भदावल और छातो गांव मे करीब 20 जरूरत मंद परिवार वालों मे किया।

कॊई भूखा न सोये, इसलिये गरीबो की तरफ बढ़ रहे लोगों के हाथ

इमिलियाचट्टी क्षेत्र के गरीब दलित बस्ती मे कॊई भूखा न रहे, किसी को कॊई तकलीफ न हो, इसके लिये अहरौरा थाना प्रभारी राजेश जी चौबे सहित दर्जनो हाथ उनकी तरफ बढ़े हुये है और बस्ती बस्ती गांव गांव घूमकर उनको भोजन दिया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को थाना प्रभारी राजेश जी चौबे शेखवा गांव की दलित बस्ती मे जाकर सौ से अधिक दलित लोगों को राशन बाटा औऱ उनको हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वही हिनोता , छातो , लतीफपुर मे पूर्व ग्राम प्रधान अमरनाथ चौहान , समाजसेवी प्रमोद केशरी डा एस के के पाण्डेय , ए पी त्रिपाठी , सहित अन्य लोगों ने गरीबो को राशन चावल दाल नमक सहित सब्जी भेंट किया औऱ बच्चो को बिस्किट बाटे गये।
भगोतीदेयी घाटी मे स्थित शिवकुमार सिँह उर्फ़ पिन्टू सिंह द्बारा भंडारा चलाकर सैकडो गरीबो को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है । जिसकी क्षेत्र मे काफी सराहना की जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!