विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
वैश्विक महामारी के विषम परिस्थति में नोवेल कोरोना वायरस कोविड – 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये लॉकडाउन के दौरान लगातार अपने कर्तव्यों/ दायित्वों व मानव सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत पानी पीने के लिए शीतल जल की उपलब्ध हो सके। इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस कार्यालय पर थाना विन्ध्याचल, कोतवाली शहर, थाना कोतवाली देहात, परिवहन शाखा, अपराध शाखा/ एसओजी, अभिसूचना इकाई, महिला थाना के आरक्षी स्तर के पुलिसकर्मियों को डेढ़ लीटर के पानी के उच्च क्वालिटी के थर्मस वितरित किये गये। सम्पूर्ण जनपद में आरक्षी स्तर के करीब 11 सौ पुलिसकर्मियों को थर्मस उपलब्ध कराया गया।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।