० अनुप्रिया पटेल ने कहा, “कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला स्वागत योग्य”
० श्रीमती पटेल ने अपने कार्यकत्र्ताओं से लॉकडाउन के नियमों को पूरी तरह से पालन करने की अपील की
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। श्रीमती पटेल की अपील पर पार्टी के सभी कार्यकत्र्ताओं ने मीरजापुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अपने-अपने घरों पर सादगी पूर्वक बाबा साहब की जयंती मनायी।
श्रीमती पटेल ने नई दिल्ली के 5 सफदरजंग स्थित आवास पर बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और इस युगपुरुष को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उधर, श्रीमती पटेल के मीरजापुर स्थित संसदीय कार्यालय पर उनके स्टाफ के सदस्यों ने भी बाबा साहब की जयंती को सादगी पूर्वक मनाया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज अपने ने अपने आवास पर बाबा साहब की जयंती मनायी। इसी तरह पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ताओं ने अपने-अपने घरों पर बाबा साहब को याद किया।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल कहते हैं कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने एक दिन पहले ही सभी कार्यकत्र्ताओं से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर बाबा साहब की जयंती मनाने की अपील की थीं। आज पार्टी के सभी पदाधिकारी अपनी नेता की अपील का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर बाबा साहब को याद किया है।
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के फैसले का स्वागत:
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई करने की घोषणा की। अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना जरूरी था। उन्होंने अपने सभी कार्यकत्र्ताओं से लॉकडाउन के नियमों को पूरी तरह से पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने की अपील की। कोरोना वायरस जैसे गंभीर संकट को खत्म करने के लिए हमें लॉकडाउन को पूरी तरह से पालन करना होगा। श्रीमती पटेल ने अपने कार्यकत्र्ताओं से घर में ही रहने का अनुरोध किया। उन्होंने किसान भाईयों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फसल की कटाई करने की अपील की।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।