विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कोरोना आपदा राहत सामग्री वितरण के बारहवे दिन मंगलवार को नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1000 पैकेट भोजन पूड़ी, सब्जी और 200 पैकेट राशन, जिसमे 2 किलो आटा, 1 किलो चावल, 500 ग्राम अरहर दाल, 2 किलो आलू प्रति परिवार वितरित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अभय प्रताप सिंह को उनके थाना क्षेत्र में वितरण के लिये 200 भोजन का पैकेट पूड़ी सब्जी एवम 30 पैकेट राशन सुपुर्द किया गया। एवम् जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वछ भारत मिशन नगर पालिका परिषद मिर्जापुर संजय सिंह को 30 पैकेट राशन एवम् 100 पैकेट भोजन पूड़ी सब्जी का सुपुर्द किया गया। । प्रभारी निरिछक कोतवाली कटरा रमेश यादव के निर्देशन में 200 पैकेट भोजन पूड़ी सब्जी 50 पैकेट राशन इमरती तालाब छोटा मिर्ज़ापुर, भैसहिया टोला एवम् सबरी मलिन बस्ती में वितरित किया। लाल डिग्गी चौकी क्षेत्र के अमानगंज एवम् इमामबाड़ा में 40 पैकेट राशन और 60 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। चील्ह थानाध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देशन में 300 पैकेट भोजन चील्ह मुसहर बस्ती एवं मलाधरपुर में वितरित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर के निर्देशन में नारघाट मल्लाह बस्ती में 150 पैकेट भोजन व 40 पैकेट राशन वितरित किया गया। शेष बचे हुये राशन का पैकेट व भोजन का पैकेट शहर के अलग अलग जरूरत मन्दो को वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य सहयोग प्रमुख रूप से गोपाल गुप्ता, गोपाल केशरवानी, अनूप गुप्ता, धीर प्रताप जायसवाल, प्रकाश सेठ, अजय सेठ, शत्रुघ्न केसरी प्रांतीय उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री रामबाबू कसेरा, शहर वरिष्ठ महामंत्री शिव मुंदड़ा, उमाशंकर साहू, अमित केसरी, शुभम केसरी, राकेश चौरसिया, रवि अग्रवाल, कैलाश नाथ बरनवाल, सीताराम ठाकुर, नीलेश सिंह, शोभित मुंदडा, अनुभव केशरी, रिशु जायसवाल गुफरान आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी बंधुओं का सहयोग प्राप्त हुआ।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।