विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
बुधवार को बृजभूषण अपर पुलिस महानिदेशक वारणसी जोन द्वारा जनपद में लॉक डाउन के अनुपालन की स्थिति व संबंधित प्रशासनिक कार्यवाहियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम मीरजापुर कलेक्ट्रेट में बने एकीकृत कोरोना कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया व कंट्रोल रुम के कार्यप्रणाली जानकारी कर शिकायत कर्ता से जरिये दूरभाष से संपर्क कर फिडबैक लिया एवं कंट्रोल रुम में ड्यूटी पर लगे अधिकारी/ कर्मचारियों को और बेहतर सेवा के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओपी तिवारी, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर के साथ गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिये। इसके उपरान्त पुलिस लाईन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के क्लास का निरीक्षण किया गया और प्रशिक्षण के बारे में उनसे पूछताछ की। तत्तपश्चात आरटी बैरक, पुलिस लाईन बैरक का भी निरीक्षण किया गया और अधिकारियों/ कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व लगातार मास्क, सेनेटाईजर, गलब्स का प्रयोग करने करने हेतु निर्देशित किया।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।