0 15 दिन के लिये दिया गया राहत सामग्री
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं महामारी से बचाव हेतु देष के विभिन्न प्रान्तों/जिलों से आये लोगों को 14 दिन तक षेल्डर होग में रखने के बाद उनकी निर्धारित अवधि पूर्ण होने एवं जॉंच कराने के उपरान्त 62 लोगों को उनके घरों को भेजा गया। इस अवसर पर 14 दिन की क्वारंटाइन के दिन पूर्ण होने की अवधि के उपरान्त चिकित्सकों के द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र को जिलाधिकारी द्वारा लोगों को दिया गया तथा इसी के साथ सभी को 15 दिन के राषन/राहत सामग्री भी दिया ताकि वे लोग धर जा पर जाने के बाद खाने की परेषानी न होने पायें। ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिये देष के विभिन्न प्रान्तों व अन्य जिलों में काम करने वाले जनपद मीरजापुर में आने के बाद कुल 63 लोगों को लेहदी स्थित साईधाम ला कालेज में बनाये गये षेल्डर होम में रखा गया था, सभी 63 लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य टीम के द्वारा परीक्षण भी कराया जा रहा था, जिनमें सभी लोगों जॉंच पिरपोर्ट निगेटिव आयी थी तदुपरान्त 14 दिन की अवधि पूर्ण होने के बाद आज प्रातः 9.30 बजे जिलाधिकारी द्वारा 62 लोगों कों प्रमाण पत्र एवं 15 दिन का राषन किट देकर रोडवेज बसों के द्वारा जनपद के विभिन्न तहसीलों में सभी गांव भेजा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इन 62 में से दो प्रयागराज जनपद तथा एक जौनपुर तथा षेश मीरजापुर के विभिन्न तहसील अन्तर्गत ग्रामों के है। ये सभी लोगों को हिदायत भी दी गयी है ि कवे 14 दिन अपने घरों में होम क्वारान्टाइन की तरह रहे। एक व्यक्ति झारखण्ड का रहने वाला है जिसें चुनार षेल्डर हाउस में षिफ्ट कर दिया गया प्रदेष के बाहर भेजने के लिये अभी किसी प्रकार का गाउडलाइन उपलब्ध नहीं है एक-दो दिन में षासन से गाइड लाइन प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला प्रोवेषन अधिकारी संदीप दूबे के अलावा सम्बंधित चिकित्सक व साईधाम ला कालेज के प्रबन्धक राजेष्वर यादव उपस्थित रहे।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।