विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
वैश्विक महामारी के विषम परिस्थति में नोवेल कोरोना वायरस कोविड – 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये लॉकडाउन के दौरान चुनौतीपूर्ण समय में लगातार अपने कर्तव्यों/ दायित्वों व मानव सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय पर जनपद के लगभग 200 की संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों को मास्क, हैण्ड ग्लव्स, सेनेटाईजर का वितरित किया गया। जिनमें ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मास्क, हैण्ड ग्लव्स, सेनेटाईजर व होमगार्ड व पीआरडी के जवानों में मास्क और हैण्ड ग्लव्स का वितरण किया गया। इसके साथ ही उन्हे संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात, यातायात प्रभारी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।