विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
एआरटीओ प्रशासन रवि कांत शुक्ला ने मिर्जापुर जनपद के समस्त वाहन विक्रेता डीलरों से 31 मार्च तक बेचे गए वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार 17 अप्रैल को आरटीओ कार्यालय में कराने का निर्देश दिया है।
आरटीओ श्री शुक्ल ने बताया कि परिवहन आयुक्त धीरज साहू के पत्रांक 414 दिनांक 16 अप्रैल 2020 के तहत अवगत कराया गया है कि उच्चतम न्यायालय के रिट एम सी मेहता बनाम भारत सरकार के आदेश के क्रम में निर्देश दिए गए थे कि भारत स्टेज 4 के सभी वाहनो का पंजीयन 31 मार्च तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाए।
उन्होंने कहा है कि 31 मार्च तक बेचे गए समस्त व्यवसायिक एवं गैर व्यवसायिक वाहनों का पंजीयन कराना सुनिश्चित किया जाए। विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों मिर्जापुर सोनभद्र और भदोही के सभी वाहन विक्रेता एवं डीलरों को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित आरटीओ कार्यालय में पहुंच कर 31 मार्च तक बेचे गए व्यवसायिक एवं गैर व्यावसायिक वाहनों का पंजीयन शीघ्र कराएं। पंजीकृत वाहनो के संबंध में विवरण शासन को उपलब्ध कराया जाना है।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।