विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमाल पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्राइवेट नर्सिंग होग के चिकित्सकों के साथ बैठक कर डाकडाउन के दौरान ओपीडी चलाने का अपील करते हुये कहाकि गांव/शहर क्षेत्र में गरीब मरीज यदि आता है मानवता की दृश्टकोण अपनाते हुये इलजा किया जाये। इस दौरान अनावष्यक फीस न लिये जायें। उन्होंने कहाकि सोषल डिस्टेंसिंग का पालन हो तथा काउंटर पर बैठा कर्मचारी मास्क लगाये तथा सेनेटाइजर से कुछ देर की अवधि के बाद हाथ अवष्य धोयें। उन्होंने कहाकि यदि कहीं जरूरत हो तो गरीब व असहाय मरीज का सहयोग भी प्रदान किया जाये। कहाकि पैथालाजी सेन्टरों पर यदि अधिक पैसा लेने की षिकायत प्राप्त होती है, उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्साक व स्टाफ स्वयं भी अपनी सावधानी बरते कोषिस करें कि पीपी किट का प्रयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि सामान्य बीमारी के लिये यदि कोई व्यक्ति फोन करता है तो उसे दवा की सलाह दी जायें। यह भी कहाकि आने वाले मरीज का पूरा नाम मोबाइल नम्बर व पता भी दज्र किया जाये। मरीज से यह भी जानकारी प्रापत करें ि क वह जनपद में रह रहा है या बाहर से तो नहीं आया है, तथा उसे कोरोना के बचाव व सावधानी के लिये जागरूक करें। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी भी उपस्थित रहे।
दूसरे राज्यों के नागरिक के समस्याओं के समाधान के लिये नामित नोडल अधिकारी से करें सम्पर्क
मिर्जापुर।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0 सिंह ने बताया कि जनपद में दूसरे राज्यों के नागरिक आवासित हो सकते हैं। ऐसे सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपने बाबत सूचना जिले के नामित नोडल अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर, मीरजापुर मो0 नं0 8707580854 को अवगत करायें जिससे उनके खाने-पीने व अन्य किसी प्रकार की समस्या का निदान कराया जा सके।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।