डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
गुरुवार को एक और जमाती की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मिर्जापुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 3 हो गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निलेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की कि दीक्षितपुर निवासी जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। ऐसे में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से चौकस हो गई है। चुनार तहसील क्षेत्र के दीक्षितपुर निवासी जमाती की रिपोर्ट पाज़िटिव आते ही एसडीएम चुनार ने पूरी टीम के साथ गांव का दौरा किया।
बता दें कि विंध्याचल में भदोही जनपद के एक पाज़िटिव मरीज और जनपद के दो पाज़िटिव मरीज थे। अब वहां पाजिटीव मरीज की संख्या चार हो गई है।
उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर में अब तक 218 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। अब तक 13 अप्रैल तक कि जांच रिपोर्ट आई है। 13 अप्रैल की जांच के लिए गयी सैम्पल की 14 जांच रिपोर्ट गुरुवार को आना बताया गया। गुरुवार को 21 सैंपल प्रशासन ने जांच के लिए भेजा। प्रशासन सभी जमातियो को क़वारन्टीन की हुई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 13 अप्रैल को जांच के लिए 14 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शेष रिपोर्ट निगेटिव है।
उधर जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवां चौकी अंतर्गत लठिया सहिजनी गांव मे कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा घोषित हाटस्पाट क्षेत्र का निरीक्षण गुरुवार को एसडीएम चुनार जंगबहादुर यादव और सीओ चुनार सुशील यादव ने किया। हाट स्पाट स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां पर उपस्थित सम्बन्धित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।