शोक संवेदना

आकाशीय बिजली से प्रदेश में हुई मौत पर अनुप्रिया पटेल ने दु:ख प्रकट किया

0  हलिया में दो स्थानों आकाशीय बिजली से घायल लोगों का हालचाल लेने के लिए श्रीमती पटेल ने अपने प्रतिनिधि को मौके पर भेजा

विमलेश अग्रहरि

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में हुई लोगों की मौत पर पूर्व केंद्रीय एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। मीरजापुर जनपद में आकाशीय बिजली से दो स्थानों पर हुई घटनाओं की जानकारी मिलते ही श्रीमती पटेल ने अपने प्रतिनिधि विकास सोनकर जी को घटना स्थल पर भेजा।
आकाशीय बिजली से जनपद के हलिया क्षेत्र में दो स्थानों पर घटनाएं घटी हैं। हलिया देवरी दक्षिण गांव में माला चौरसिया नामक एक महिला भूसा डालते समय घायल हो गईं। माला चौरसिया को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हलिया क्षेत्र के गजरिया गांव में गेंहू की कटाई करते 45 वर्षीय लालमनी कोल, उनकी पत्नी राजकली कोल एवं 17 वर्षीय लड़की चोटिल हो गए। उन्हें तत्काल हलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। फिलहाल इन तीनों का इलाज चल रहा है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई मौत पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों का प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी मृतकों के प्रति दु:ख प्रकट करते हुए पीड़ितों के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने संबंधित जिलों के जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की मदद का निर्देश दिया है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!