विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
लॉक डाउन के सेकंड फेज को देखते हुए विंध्याचल प्रमुख समाजसेवी सुधाकर मिश्र, युवा समाजसेवी पद्माकर मिश्र व भूपत मिश्र ने सैकड़ों लोगों को सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने आवास के बाहर राहत सामग्री का वितरण किया।
इस दौरान उपस्थित जरूरतमंद एवं असहाय लोगों में आटा चावल दाल तेल मसाला नमक आदि का वितरण किया गया। खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करके लोगों में काफी खुशी देखी गई। समाजसेवी एवं खेल प्रेमी पंडित प्रभाकर मिश्र ने कहा कि सर्वहारा समाज की सेवा से बढ़कर पुनीत का कोई भी कार्य नहीं है, वैसे भी लाक डाउन के इस अवधि में सर्वहारा समाज के लोग परेशान हैं। ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि हम उनके सहयोग के लिए तत्पर रहें। लोगों से अपील किया कि हर व्यक्ति एक बार अपने आस-पड़ोस पर्वत से नजर डालें और यदि कोई जरूरतमंद हो तो उसकी सहायता अवश्य करें। श्री मिश्र ने कहा कि नागदा उनके पूरी अवधि में राहत सामग्री वितरण का कार्य लगातार चलता रहेगा।