विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
आज जबकि पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से लाकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है, स्कूल, कालेज सब बंद चल रहे है, लेकिन कुछ शिक्षको ने अपने प्रयास से इस लाकडाउन मे बच्चे पढ़ाई से जुड़े रहे, इसके लिए अभिनव प्रयास से एक नई शुरुआत की है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बधवाँ विकास खंड मझवाँ के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकांत पाठक ने बताया कि पहले से ही जागरुक एवं एनड्रॉयड मोबाइल धारक अभिभावकों का यूपीएस बधवाँ के नाम से ह्वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिसमे अभिभावक, शिक्षक आदि शामिल थे। सभी शिक्षको ने मिलकर इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए शुरू कर दिया है। सभी शिक्षक अपने विषय से सम्बंधित कार्य/प्रश्न ह्वाट्सएप पर भेजते है,बच्चे उसे हल करके ह्वाट्सएप पर ही भेज देते है।साथ ही शिक्षक यूट्यूब के विभिन्न लिंक भी भेजते है। सभी बच्चों के अभिभावकों के पास फोन नही है,या रिचार्ज नही करा पाते है, इसके लिए श्रीकांत पाठक ने बताया कि एक मुहल्ले के बच्चे जिनके पास मोबाइल है,वहा सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए, गृहकार्य प्राप्त कर लेते है। शिक्षकों के द्वारा इसी के माध्यम से अभिभावकों से आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोडिंग हेतु प्रेरित किया जा रहा है, कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी सरकारी दिशा निर्देशो का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस प्रयास का ग्रमीणों द्वारा भी समर्थन किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि सभी शिक्षक मिलकर सदैव कुछ बेहतर करने का प्रयास करते रहते है। श्रीकांत पाठक ने बताया कि उनका प्रयास है कि ही कुछ और विद्यालय के शिक्षको से बातकर वहा भी आनलाइन पढ़ाई को शुरू कराया जाय।सम्भावना है कि शीघ्र ही प्रा.वि.बरैनी मे भी आनलाइन पढ़ाई शुरु हो जायेगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि शासन के निर्देश के क्रम मे आनलाइन शिक्षण का प्रयास किया जा रहा है। खास बात यह है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पाठक के ट्वीट को निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने रिट्वीट भी किया। लाक डाउन के दौरान वाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से शिक्षण कार्य मे प्रमुख रुप से संजय यादव, अनिल कुमार, अजय मौर्य, सोमारुराम, धर्मजीत, सतीश तिवारी, धीरज पाण्डेय, रोहित सिंह, अजय सिंह, एक्शनएड नई पहल शिक्षा परियोजना से रतन कुमार मिश्रा आदि लगे हुए है।