विमलेश अग्रहरि/मोहम्मद असलम खान।
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अहरौरा। अहरौरा पुलिस चौकी परिसर में रमजान माह के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई, जिसमें मुस्लिम धर्मगुरु, समाज के वरिष्ठजन व राजनीतिक दलो के लोग शामिल हु।ए क्षेत्राधिकारी ने अपने संबोधन में कहा देशभर में लागू लॉकडाउन को देखते हुए आप सभी मुस्लिम बंधु अपने घरों में ही नमाज पढ़े। रमजान के रोजे रखे, घरों से बाहर ना निकले। मस्जिदों में केवल अजाने होंगी एवं रोजा खोलने व रखने के लिए अलाउंस होना सुनिश्चित किया गया। क्षेत्राधिकारी ने थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे नगर चौकी प्रभारी संजय सिंह को थाना क्षेत्र व नगर में पडने वाली सभी मस्जिदों के ईमामो से संपर्क बनाए रखने का दिशा निर्देश दिया।
‘विंध्य मीडिया वेंचर्स’ परिवार और ‘विंध्य न्यूज’ के सम्मानित पाठकों की ओर से आपसे अपील करता हूं कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देशहित में ‘पीएम केयर्स फंड’ एवं ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ में सहयोग अवश्य करें।
बैठक में आए हुए लोगों ने रमजान माह को देखते हुए नगर में कुछ और भी दुकानों को खोलने की परमिशन का सुझाव क्षेत्राधिकारी को दिया, जिस पर उन्होंने अन्य दुकानों का उप जिलाधिकारी चुनार से परमिशन कराने का आश्वासन भी दिया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा मंडल नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह, जयकिशन जयसवाल, इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी के सदर साकिर खान, हनीफ अंसारी, हाफिज एजाज खान, मोहम्मद कलीम, सलीम अंसारी, रिंकू सोनकर, सभासद सिद्धार्थ सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।