मिर्जापुर लाक डाउन

ओबीटी फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के स्थानीय निदेशक राजेश मिश्र ने पीएम केयर फंड में दिया 25 लाख

0 कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को सौंपा चेक

विमलेश अग्रहरि

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

ओबीटी फाउंडेशन की ओर से बुधवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना संक्रमण से बचाव के सहायतार्थ 25 लाख रुपए का चेक जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल को सौंपा गया। कम्पनी के ट्रस्टी और ओबीटी फाउंडेशन के सदस्य रूद्र चटर्जी समेत फाउण्डेशन के अन्य सदस्यों की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में यह धनराशि देने का निर्णय किया गया। वैसे भी कालीन निर्माण व निर्यात करने वाली है यह कंपनी ओबीटी फाउंडेशन की तरफ से सामाजिक कार्यों में हमेशा अहम भूमिका निभाती रही है। जिले में या देश व प्रदेश के किसी भी हिस्से में कोई भी आपदा आयी है तो इस फाउंडेशन के लोग निस्वार्थ भाव से शासन व प्रशासन की मदद करते आ रहें हैं। ओबीटी कंपनी के स्थानीय निदेशक राजेश मिश्र ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम सुशील कुमार पटेल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 25 लाख रुपए का चेक सौंपा। साथ ही डीएम को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में ओबीटी फाउंडेशन के लोग जिला प्रशासन के साथ हैं। प्रशासन जब भी जरूरत समझे बेहिचक मदद ले सकता है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!