मिर्जापुर लाक डाउन

2472 जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक द्वारा राशन व फूड पैकेट वितरित

विमलेश अग्रहरि

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 22 अप्रैल को जनपद विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल द्वारा असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो के कुल 618 परिवार के करीब 2472 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्रियां कुल-1630 फूड पैकेट, 660 किग्रा गेहू/आटा, 660 किग्रा चावल, 238 किग्रा दाल, 184 किग्रा आलू, 50 लीटर तेल, 100  किग्रा नमक व 55 किग्रा अन्य सब्जी आदि वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है इस प्रकार उक्त बैंक के गठन से अबतक 47205 परिवार के 649293 लोगो को 106839 फूड पैकेट, 22576 किग्रा गेहू/आटा, 33956 किग्रा चावल, 4573 किग्रा दाल, 14015 किग्रा आलू, 32  किग्रा चीनी, 1225 लीटर तेल, 2171 किग्रा नमक तथा अन्य फल व सब्जी  2826 किग्रा वितरित किया जा चुका है जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है, जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा।

 

थाना कटरा पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 22.04.2020 को प्र0नि0 थाना को0 कटरा रमेश यादव व उ0नि0 सरफराज अहमद द्वारा थाना चौकी/चौकी क्षेत्र स्टेशन रोड, डंगहर, पुरानी दशमी, के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो 150 व्यक्तियों को भोजन का पैकट वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!