धर्म संस्कृति

डीएम एसपी की अध्यक्षता में धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक, रमजान संबंधित वस्तुयें वाहनों से उपलब्ध करायी जायेगी

  धर्मगुरूओं ने सभी से की अपील मस्जिद में भीड लगाकर अपने आपको खतरे में न डाले
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में पवित्र पर्व रमजान के दौरान वैष्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिये पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अंसारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, के अलावा अन्य सबंधित मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरू उपस्थित रहे।
       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोराना जैसी वैष्विक महामारी में सभी एक दूसरे का सहयोग करें और मस्जिद सहित कही भी भीड लगाकर अपनेआप को खतरे में न डाले। उन्होंने कहा कि जनपद मीरजापुर अभी अन्य जनपदों से काफी सुरक्षित है इसके जनपद के सभी वगै के नागरिकों का महत्वूपर्ण्ा योगदान है।  रमाजान के माह में रमजान से सम्बंधित आवष्यक वस्तुयें यथा- खजूर, सेवई, सुत्फेनी, आदि सामानों को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों के माध्यम से सामान उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि किसी को किसी प्रकार की परेषानी न होने पाये। जिलााकारी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी व्यवस्था करायेगे। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान अपने घरों में नमाज पढे, आगामी 03 मई तक अभी लाकडाउन किया गया है आगे जैसा षासन से निर्देष प्राप्त होगा उसका अनुपालन कराया जायेगा, जिसमें सभी का सहयोग आवष्यक है।  पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान सभी लोग अपने घरों में त्योहार मनायें तथा लाकडाउन का हर सम्ीव पालन करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने सभी से कहा कि कोराने बीमारी के बचाव व जागरूकात के लिये पिछले डेढ माह से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, आगे भी लोगों को जागरूक करने के लिये सभी धर्मगुरू सामने आये। उनहोंने कहा कि इस बीमारी का अभी तक कोई दवा व वैक्सीन आदि नहीं बना है  केवल बचाव व जागरूकता ही इलाज है। कहा कि तीन बातों को ध्यान अवष्य रखें जिसमें सभी मास्क का प्रयोग करें, साबुन से हाथ धोयें, सामाजिक दूरी को बनाये रखें तभी कोरोना को हराया जा सकता है। इस अवसर पर  धर्मगुरू/प्राचार्य, मदरसा अरबिया  मौलाना नजम अली  खान ने कहा कि षासन-प्रषासन की तरफ से जो दिषा निर्देष जारी किये गये उसका अनुपालन सुनिष्चित किया जायेगा। सभी से अपने धरों में नमाज अदा करने की अपील की तथा कहा कि मस्जिद में भीड लगाकर अपने आपको खतरे में ना डाले। इस अवसर पर अन्य धर्मगुरूओं के द्वारा भी लाकडाउन पालन करने का आष्वासन दिया गया।  इस अवसर पर सोनावर खॉं, अषफाक खॉं, मो0 इरषाद खान, मौलाना नौषाद आलम, वसीम अहमद, मो0 आलिफ खॉं मो0 जीमल हाषमी के अलावा उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम चुनार जितेन्द्र कुमार, एसडीएम मडिहान विमल कुमार दूबे, एसडीएम लालगंज शिव प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार, संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज व मडिहान के अलावा सभी नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रमजान में नहीं होंगे इबादत के सामूहिक प्रोग्राम
0 मुस्लिम धर्मगुरुओ ने घरों मे ही तराबीह, नमाज, सहरी व इफ्तार किये जाने अपील की
मिर्जापुर।
 इस वर्ष चांद के दीदार के मद्देनजर मुकद्दस रमजान माह 24/25 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है। लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में तीन मई तक लॉक डाउन लागू किया गया है। जिसके दृष्टिगत उक्त माह में किसी भी इबादत का सामूहिक कार्यक्रम नही होगा। मुस्लिम धर्मगुरुओ द्वारा घरों मे ही तराबीह/नमाज/सहरी/इफ्तार आदि किये जाने की अपील की गयी है। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग कर इस संबंध में सभी प्रमुख लोगो को अवगत कराया जा चुका है तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा इस संबंध में निरन्तर अपील कर लोगो को जागरुक किया जा रहा है कि वे घरों में ही त्योहार मनाये और समूह में एकत्र न हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। सहरी/ इफ्तार के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति के संबंध में आवश्यक वस्तुओं की कमी नही होने दी जायेगी, संवेनशील स्थानों को चिन्हित कर अधिकाधिक संख्या में पुलिस बल डिप्लायमेन्ट कर समुचित पुलिस प्रबंध किया जा रहा है व निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरे के माध्यम से मिश्रित एवं संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जायेगी।  मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमण कर लॉक डाउन का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करेगे। साम्प्रदायिक तत्वों की सूची नवीनीकृत कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। अभिसूचना तंत्रों को सक्रिय कर शरारती व सम्प्रदायिक तत्वों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि इस दौरान जनपदीय सोशल मीडिया व साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक, ट्विटर, इस्टाग्राम, व्हाट्सअप आदि की कड़ी निगारानी की जा रही है, अफवाही तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
पीस कमेटी की बैठक कर एसडीएम ने दिया निर्देश
लालगंज (मिर्जापुर)।
    रमजान के मुकद्दस महीने को देखते हुए हलिया थाना प्रांगण में एसडीएम लालगंज शिव प्रसाद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। एसडीएम शिव प्रसाद ने बैठक में शामिल लोगों से लाक डाउन का पालन करते हुए नमाज, सेहरी तथा इफ्तारी को घरों में ही करने की अपील की। एसडीएम ने बताया कि सामान आदि के लिए घरों के बाहर न निकलें सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर की जाएगी। उन्होंने कोराना वायरस से बचाव करने के लिए लाक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही नमाज अदा करने के लिए कहा तथा लाक डाउन को देखते हुए किसी भी जलसे का आयोजन नही करने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, हलिया जामा मस्जिद के इमाम हाफिज जाकिर हुसैन, इज्जत अली, फरीद अली, बिरजू सिंह, अरूण मिश्र, सुखविलास मिश्र राजेश दुबे, राजू सिंह, मुंशी कोल, मासूक अली आदि मौजूद रहे।
रमजान को लेकर पुलिस ने लगाया चौपाल
अहरौरा (मिर्जापुर)।
अहरौरा नगर क्षेत्र के बुढादेई मोहल्ला स्थित रजानगर मैदान में पुलिस ने रमजान की दृष्टिगत चौपाल लगाकर मुस्लिम समुदाय से देश में लागू लाक डाउन  के मद्देनजर घरों में रहकर ही रोजे रखने व इबादत करने की अपील की। थाना अध्यक्ष राजेश जी चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी तरह से आप लोगों के द्वारा लाक डाउन का उल्लंघन नहीं करना है एक अच्छे नागरिक होने का हम लोगों को जिम्मेदारी निभाना है। पुलिस अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रही है रमजान में किसी भी व्यक्ति को आवश्यक जरूरी सामान की कमी  नहीं होने दिया जाएगा। चौपाल में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लोगों ने दूरी बनाए रखी हुई थी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी संजय सिंह,  एसआई विमलेश सिंह समेत पुलिस कर्मी व  स्थानीय इमाम समेत मोहल्ले के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!