मोहम्मद असलम खान
डिजिटल डेस्क, अहरौरा (मिर्जापुर)।
जिस युवक की गुमशुदगी थाने में पहले से दर्ज है, उसी युवक का जंगल में मिला कंकाल गुरुवार को मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी युवक एक सप्ताह से गायब चल रहा था।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों 17 अप्रैल को युवक का अपनी पत्नी के साथ मछली बनाने को लेकर हल्की फुल्की नोकझोंक हुई थी, जिस पर युवक नाराज होकर दोपहर मे घर से कही चला गया था। पहले तो परिजनों ने अपने स्तर से युवक की खोजबीन की थक हार कर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना अहरौरा थाने में दर्ज कराया। 23 अप्रैल दोपहर कृपाल बाबा पहाड़ के दक्षिणी छोर जंगल मे मनुष्य का कंकाल देख लकड़हारे एवं स्थानीय लोगों मे सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर अत्यन्त परिक्षण के लिए भेजा। युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। युवक द्वारा पहने गए कपड़े और चप्पल व मोबाइल भी कंकाल के पास से बरामद किया गया, जिससे युवक की शिनाख्त हुई युवक राजगीर मिस्त्री का काम करता था। आत्महत्या के संबंध में इत्तेफाकिया मामला दर्ज कराया गया है। मौके पर थाना प्रभारी राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी संजय सिंह एस0 आई विमलेश सिंह कास्टेबल चन्द्रशेखर व ग्रामीण मौजूद रहे।
मछली बनाने को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद
परिजनों के मुताबिक युवक घर से नाराज होकर चला गया था और घर से निकलते ही युवक ने अपने मोबाइल को बंद कर लिया था कुछ ग्रामीणों के मुताबिक युवक ने पहले आत्महत्या की होगी उसके बाद जंगल में भूखे सियार लकड़बग्घा जैसे जानवरों ने युवक के शव को पूरी तरह खाकर खत्म कर दिया था। मौके पर युवक का कंकाल के रूप में हाथ की दो हड्डियां व सर के रूप में केवल कंकाल ही मिला है। सर के बाल के भी कुछ अवशेष मिले हैं बाकी ग्रामीणों व पुलिस ने काफी दूर तक शव के अन्य अंगों की तलाश के लिए जंगल में खोजबीन की पर पुलिस को कंकाल के अलावा कुछ भी नहीं मिला।