विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
22 अप्रैल को विश्व अर्थ डे के अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के संकटमोचन, नारघाट और लोहिया तालाब के बच्चों ने अपने अपने घरों से ही पृथ्वी को धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इन बच्चों ने जिसमें नर्सरी से इन्टर तक के छात्र छात्राएं शामिल थे। उन्होंने पूरे मनोयोग व उत्साह के साथ पोस्टर मेंकिग, मास्क मेंकिग, स्लोगन, पौधारोपण, अपने आस पास सफाई, कोरोना से बचने के लिए उपाय व पाॅट मेंकिग जैसे कार्य किया, जिनसे उनमें लाकडाउन में भी कुछ कर गुजरने का जज्बा़ दिखा।
साथ ही उनहोंने अपने कर्मवीर योध्दाओं के लिए ताली बजाकर कर उनका आभार प्रकट किया। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से छात्र छात्राओं को पढ़ाई लिखाई में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास लेने की शुरू कर दिए हैं और लगातार 1 अप्रैल से ही ऑनलाइन क्लास चल रहा है, छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास का भरपूर उपयोग करते हुए व्हाट्सएप के जरिए अपने क्लास वर्क होम वर्क भी ग्रुप के माध्यम से संबंधित शिक्षक के पास भेज रहे हैं। स्कूल की पीआरओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा बेहद रोचक प्रस्तुति कर व्हाट्सएप के जरिए अपने पेंटिंग आदि भेजे गए।