घटना दुर्घटना

चाय बनाते समय रेगुलेटर में लीकेज से कच्चे मकान में लगी आग, दो अबोध बच्चियों सहित युवक झुलसा

० कच्चे मकान में रखा हजारों का सामान भी जलकर हुआ नष्ट
सिद्धनाथ दूबे
डिजिटल डेस्क, (हलिया) मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के बिमौरी गांव में शुक्रवार को सुबह 7 बजे के करीब कच्चे मकान में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में लीकेज के कारण कच्चे मकान में आग लग गई, जिससे बगल के कमरे में मौजूद दो अबोध बच्चों सहित एक युवक झुलस कर घायल हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। किसी प्रकार बच्चों को कमरें से बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, जंहा पर उपचार चल रहा है। आग से खाद्यान्न समेत लाखों रुपए की छति बतायी जा रहा है। परिजनों की सूचना पर पीआरवी की टीम ने घटना स्थल पर पंहुचकर जानकारी लिया।
         जानकारी के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र के देवघटा पांडेय के ग्राम बिमौरी निवासी ग्राम प्रधान मनीष पांडेय के घर पर शुक्रवार की सुबह घर के परिजन गैस सिलेंडर पर चाय बना रहे थे कि अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में गैस लीकेज होने से कच्चे मकान में आग लग गई और आग बगल के कमरे में भी पंहुच गयी जिसमें मौजूद नब्या (3) पुत्री पुष्पेंद्र पांडेय, तथा परी (1) पुत्री राजेंद्र पांडेय व राजेंद्र पांडेय (25) भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड जुट गई और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग ने कच्चे मकान को आगोश में ले लिया जिससे कच्चा मकान जल गया और उसमें रखा खाद्यान्न सामग्री भी जलकर राख हो गया। परिजनों की सूचना पर पीआरवी की टीम ने मौके पर पंहुचकर जांच पडताल किया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को भी दे दिया, लेकिन दो घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाडी जिला मुख्यालय से गांव में पंहुची। अगर फायर ब्रिगेड की गाडी थाना परिसर में या ब्लाक मुख्यालय पर होती तो समय से गांव में पंहुचकर आग पर काबू पा लिया जाता, लेकिन जिला मुख्यालय से आने पर फायर ब्रिगेड की गाडी के आने तक आग से सामन जलकर राख हो चुका था। डा.अभिषेक जायसवाल ने बताया कि बच्चियों का उपचार चल रहा है हालत सामान्य है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!