मिर्जापुर

ई ग्राम स्वराज मोबाइल पोर्टल योजना तथा स्वामित्व योजना से ग्राम पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता आएगी

विमलेश अग्रहरि/सिद्धनाथ दूबे
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
          शुक्रवार को पंचायतराज दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार शुक्रवार दोपहर 11:00 बजे से 12:00 बजे तक टेलीकास्ट वीडियो के माध्यम से ग्राम पंचायत , क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों, सदस्यों को पंचायत कार्यक्रम योजना ,एवं कोविड-19 के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया गया। भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सर्वप्रथम उद्बोधन के पूर्व ई ग्राम स्वराज मोबाइल पोर्टल योजना तथा स्वामित्व योजना का बटन दबाकर के शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया की स्वराज मोबाइल ऐप के द्वारा पंचायत कार्य में पूर्ण पारदर्शिता के साथ आमजन को सारी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। अपने विचार में उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से ग्राम सभा के समस्त कार्य योजना आय व्यय व्यौरा, ग्राम सभा की में प्रस्तावित कार्ययोजना आदि  के बारे में पूरी जानकारी दर्ज रहेगी, जिसके माध्यम से समस्त नागरिक अपने ग्राम सभा के विकास कार्यों के बारे मे जानकारी लेखा-जोखा देख सकते हैं । इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि भारत की आत्मा गांव में बसती है 60% आबादी गांव में रहती है गांव में स्वामित्व योजना का अधिकार प्रदान किया जा रहा है जिसके द्वारा हर व्यक्ति को अपने समस्त अधिकारों के बारे में स्वामित्व के द्वारा अधिकार प्रादान  किया जाए तथा कराया जाएगा राष्ट्र के निर्माण में प्रजातंत्र की सबसे अंतिम छोर की इकाई ग्राम सभा को लोकतंत्र का प्रथम मजबी स्तम्भ मानते हुए कहा कि जब ग्राम पंचायत मजबूत रहेगी हमारी प्रजातांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से मजबूत रहेगी ।इस दौरान कोविड 19 की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाली चार ग्राम सभाओ मे जम्मू कश्मीर के बारामुला से इकबाल प्रधान, साउथ कर्नाटक चिका वाला से नवीन कुमार प्रधान, बिहार जहानाबाद से वर्षा देवी सिंह, पंजाब पठानकोट से पल्लवी ठाकुर प्रधान से प्रधानमंत्री द्वारा लाइव टेलीकास्ट से बातचीत की गई तथा भारत सरकार के द्वारा बताई गई योजना के बारे मे आम जनता में रायशुमारी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और सभी को धन्यवाद दिया।  अपने वार्ता में उज्जवला योजना किसान सम्मान योजना, किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन के बारे में भी संबंधित प्रधान से जानकारी राय ली और अपने विचारों का साझा किया। लॉक डाउन की वजह से जिले के विभिन्न विकास खंडों के ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित पंचायत राज से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों अपने अपने आवास पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना और आपने साफ करने का संकल्प लिया।
लालगंज संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को प्रधान मत्री के कार्यक्रम देखने के बाद इस संबंध में अनुसुचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष मनी राम कोल, गलरा प्रधान अरूण मिश्र, खुटहा ग्राम प्रधान पति भानु तिवारी, मड़वा धनावल सुरेंद्र बहादुर सिंह, जगी लाल पाल, उमाशंकर मौर्य, लव-कुश केसरी , मुन्शी कोल, श्यामबहादुर सिंह, सियाराम सोनी आदि प्रधानों ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा इ  ग्राम स्वराज मो. पोर्टल योजना, स्वामित्व योजना के शुभारंभ से ग्राम पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता आएगी। साथ ही साथ प्रधानमंत्री के शासन काल में पंचायत स्तर पर विकास कार्यों के लिए जो व्यवस्था प्रदान की गई वह अत्यंत सराहनीय रही।ग्राम प्रधानों द्वारा पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री के इस विचार से संतुष्टि एवं गौरव बात करते हुए प्रधानों द्वारा कहा गया कि पहली बार भारत के प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह प्रजातंत्र की अंतिम कड़ी के सदस्यों से ग्राम सभा के बारे में जानकारी ली गई इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
एडीओ पंचायत हलिया पीयूष दूवे ने बताया कि मेरे द्वारा विकास खंड के सभी 79 ग्राम पंचायतों से प्रधानमंत्री के लाइव विचार को सुनने का निवेदन किया गया था और जिसमें ज्यादातर ग्राम प्रधानों के विचार आए प्रधानमंत्री के इस पोर्टल की शुरुआत उज्जवला समाधान जैसे तमाम विकास कार्यों की सराहना की गई।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!