0 दो फागिंग मशीनों का विधिवत पूजा अर्चन कर कैंप कार्यालय गणेशगंज से किया रवाना
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर वासियों को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए नित नए प्रयास कर रहे हैं। सैनिटाइजिंग मशीन का उद्घाटन करने के बाद शनिवार को चेयरमैन मनोज जायसवाल ने नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के फागिंग के लिए 25 फागिंग मशीनों का उद्घाटन किया। उन्होंने फागिंग मशीनों का विधिवत पूजन अर्चन करके अपने कैंप कार्यालय गणेशगंज से फागिंग कार्य हेतु रवाना किया।
चेयरमैन मनोज जायसवाल ने बताया कि गर्मी के मुकम्मल दिन शुरू हो चुके हैं और मच्छरों के प्रकोप में वृद्धि की संभावना को देखते हुए नगर के सभी वार्डों और मुहललो को फागिंग करने की व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए दो और फागिंग मशीनों की व्यवस्था कर ली गई है, ताकि नगर के सभी वार्डों को नियमित रूप से हासिल किया जा सके।
उद्घाटन के दौरान उपस्थितक नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने कहां कि नगरवासियों के स्वास्थ्य के लिए, जन सरोकार के लिए चेयरमैन मनोज जयसवाल प्रतिबद्ध और लगातार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि चेयरमैन मनोज जायसवाल द्वारा कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जन सरोकार के काम किए जा रहे हैं। जिसमें प्रमुख रुप से लोगों को लंच पैकेट, राशन सामग्री का वितरण करने के साथ ही जरूरतमंद ऐसे लोग जिन्हें दवा की आवश्यकता है लेकिन उनके लिए दवा लाने वाला कोई व्यक्ति नहीं है। एक हेल्पलाइन की व्यवस्था शुरू की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति दवा के अभाव में स्वास्थ्य के प्रति कोई दिक्कत ना हो।
श्री सिंह ने बताया कि इसके साथ ही लाक डाउन के दौरान भी नगर वासियों से रूबरू रहने के लिए हर रोज फेसबुक पर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी कर रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र का कोई भी नागरिक यदि दवा के लिए परेशान है और दवा लाने के लिए कोई व्यक्ति उसके पास नहीं है तो वह नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जारी हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 6391034334 पर संपर्क कर सकता है स्वच्छ भारत मिशन के कर्म वीर योद्धा दवा लाकर संबंधित के पास तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। गत दिनों भी हेल्पलाइन पर निवेदन आने के बाद नगर पालिका क्षेत्र की महिला के लिए कछवा क्षेत्र से दवा लाकर उपलब्ध कराया गया।