विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शनिवार को नगर के रेलवे कॉलोनी स्थित भाजयुमो के पूर्व जिला सह संयोजक सिद्धार्थ मिश्रा उर्फ मोंटी के आवास पर लाक डाउन के सोशल फसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परिवार के साथ भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण वध दीप प्रज्वलन कर के विधिवत पूजा अर्चना की गई और कोरोना के संक्रमण से देश को बचाने की प्रार्थना की गई।
श्री मिश्र ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र के समन्वय के प्रतीक है परशुराम जी, परशु’ प्रतीक है पराक्रम का। ‘राम’ पर्याय है सत्य सनातन का। इस प्रकार परशुराम का अर्थ हुआ पराक्रम के कारक और सत्य के धारक।
श्रेष्ठ राजनीतिक मूल्यों के प्रतिष्ठाता, शासन में मानवीय गरिमा की सर्वोच्चता के पक्षधर, भगवान विष्णु के ‘आवेशावतार’ भगवान श्री परशुराम जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए सभी ने विश्व कल्याण की याचना की। कहा कि वैश्विक महामारी के इस काल में भगवान श्री परशुराम जी की जयंती का यह शुभ अवसर, हमें इस चुनौती का दृढ़तापूर्वक सामना करने की सीख देता है। आप सभी घर पर रहते हुए ही प्रभु आराधना करें।इसी क्रम में आज मैंने भी अपने निज निवास रेलवे कॉलोनी में परशुराम जी की जयंती मनाई। भगवान सभी का कल्याण करेंगे। इस दौरान शुभम मिश्र, संकल्प पाठक, पवन, रौनक़ पाण्डेय आदि रहे।