मिर्जापुर लाक डाउन

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर संसदीय कार्यालय में तैयार मास्क का वितरण किया गया

० अपना दल (एस) के पदाधिकारियों ने चुनार के सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों को मास्क दिया
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर मीरजापुर के भरुहना स्थित संसदीय कार्यालय पर तैयार किए गए मास्क चुनार के सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों को शनिवार को वितरित किए गयें। श्रीमती अनुप्रिया पटेल के संसदीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों की सुरक्षा के लिए ये मास्क तैयार किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मेघनाथ पटेल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह जी, युवा मंच के जिला अध्यक्ष उदय पटेल जी, सभासद समर्थ सिंह जी, पवनेश सिंह जी और नगर पालिका चुनार के सफाई इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार जी के हाथों मास्क का वितरण किया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल जी का कहना है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना योद्धा के तौर पर कड़ी मेहनत करने वाले जनपद के सफाई कर्मियों के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर भरूहना स्थित संसदीय कार्यालय पर मास्क तैयार किया गया है। आज शनिवार को चुनार के सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों को मास्क वितरित किए गए। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए घर पर रहें। आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलें तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्यक करें। दिन में कई बार हाथ धोयें। सरकार का सहयोग करें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!