खास खबर

यूपी के एटा जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने से फैली सनसनी, पड़ताल में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, एटा।

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मोहल्ला श्रृंगारनगर स्थित एक मकान में शनिवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी तब हुई, जब शनिवार की सुबह दूध वाला आया। जानकारी होते ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह सामूहिक हत्या है या आत्महत्या, इस बात को लेकर  अभी प्रशासन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।

जानकारी के अनुसार एटा जनपद के कोतवाली नगर के मोहल्ला श्रृंगार नगर में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पचौरी का मकान है। बताया जाता है कि उनका बेटा दिवाकर पचौरी रुड़की में एक दवा कंपनी में नौकरी करता है। दिवाकर की पत्नी दिव्या पचौरी, दिव्या की 26 वर्षीय बहन बुलबुल, दो बच्चे आरूष (10) छोटू (10 माह) यहां ससुर राजेश्वर प्रसाद पचौरी के साथ रहते थे।
शनिवार की सुबह तकरीबन सात बजे दूधिया जब घर पर दूध देने आया तो देखा कि गेट बंद है और अंदर खाट पर पर दिव्या पड़ी हुई है। उसने कॉलोनी के लोगों को सूचना दी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोहे के गेट के एंगल काटे और अंदर का ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया। इसके बाद पांच लोगों की लाशें मिलीं। बताया गया है कि बरामदे में दिव्या का शव पड़ा था तो अंदर कमरे में ससुर राजेश्वर नाथ पचौरी का, ऊपर के कमरे में बुलबुल और दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे। मकान में अंदर प्रवेश के सभी रास्ते बंद होने से पुलिस प्रथम दृष्टया किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। घटना स्थल पर एसएसपी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुखलाल भारती सहित फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से तीन मोबाइल, कीटनाशक की गोलियां, ब्लेड, बच्चे की दूध की बोतल, कटोरी में रखी मिठाई आदि बरामद कर जांच के लिए भेजा हैं। पुलिस ने रुड़की में फंसे दिवाकर पचौरी को सूचना देते हुए मीडिया को बताया कि श्रृंगार नगर में एक ही मकान में पांच लोगों के शव मिले हैं। मामले की जांच के लिए पांच टीम गठित कर दी गईं हैं। घर में मिली खाने-पीने की वस्तुओं को जांच के लिए भेज दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मौत कैसे हुई है? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!