मिर्जापुर लाक डाउन

रमजान माह के दृष्टिगत लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने समस्त थाना क्षेत्रों मे किया गया रुट मार्च

0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया गया रूट मार्च
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
          शनिवार को रमजान माह के दृष्टिगत लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों मे पर्याप्त पुलिस बल द्वारा रुट मार्च किया गया। जिलाधिकारी व  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रमजान माह के दृष्टिगत शान्ति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने व नोवेल कोरोना वायरस कोविड – 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रभावी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराने हेतु रूट मार्च किया गया।, रुट मार्च का आरम्भ पुलिस कार्यालय से होकर शहर क्षेत्र के संकटमोचन, वासलीगंज,घणटाघर,पक्की सराय गली होते हुए पक्की सराय चौराहा से वापस, गुरहट्टी, मुकेरी बाजार पर समाप्त हुआ, इस दौरान लॉक डाउन के दौरान आने जाने वाल  व्यक्तियों / वाहनों को रोककर पुछताछ व चेकिंग किया गया, साथ ही पुलिस टीम द्वारा शहर क्षेत्र की गलियों में जाकर लॉक डाउन की स्थिति को जायजा लिया गया, लोगो से अपने घरों में रहने व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने व किसी भी इबादत का सामूहिक कार्यक्रम न करने, घरों मे रहकर ही तराबीह/नमाज/सहरी/इफ्तार आदि किये जाने की अपील की गयी है,सहरी/ इफ्तार के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति के संबंध में आवश्यक वस्तुओं की कमी नही होने दी जायेगी प्रशासन द्वारा इसका उचित प्रबंध किया गया है। साथ ही कोरोना वायरल से बचाव हेतु निरन्तर हाथों को साबुन/पानी से धोने व सेनेटाईजर का प्रयोग करने तथा मास्क व ग्लब्स पहनने के लिए अपील की गयी,और  ये भी बताया गया की किसी प्रकार की सहायता के लिए विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों 108,102,112 पर संपर्क करे अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले, सावधानी व सुरक्षा ही एकमात्र बचाव है,घर में रहे, अपनों को और अपने परिवार को सुरक्षित रखे। उक्त रूट मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी को0 कटरा,थाना प्रभारी को0शहर, थाना प्रभारी महिला थाना,पुलिस लाईन/ पुलिस कार्यालय का पुलिस बल के साथ ही महिला पुलिस के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी क्रम मे जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारीगण / थाना प्रभारीगण के नेतृत्व मे पर्याप्त पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के  कस्बायी क्षेत्रों में रुट मार्च किया गया व गलियों मे पुलिस टीम द्वारा जाकर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया गया व आने जाने वाल  व्यक्तियों / वाहनों को रोककर पुछताछ व चेकिंग किया गया, लोगो से अपने घरों में रहने व सोशल डिस्टेसिंग व लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील की गयी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!