मिर्जापुर लाक डाउन

नये आश्रय स्थलों एवं क्वॉरेंटाइन कैम्प स्थापित करने व कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था सुदृढ़ करने डीएम ने बैठक कर दिया निर्देश

0 जनपद के बाहर जाने वाले अधिकारियों पर रखी जाये नजर होगी कडी कार्यवाही
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृश्टिगत  षासन के निर्देष के क्रम में प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के जनपद में आगमन पर जनपद में नये अस्थायी आश्रय स्थल/कोरंटाइन कैम्प स्थापित करने व कम्यूनिटी किचेन तथा कंट््राल रूम की व्यवस्था सुनिष्चित करने के सम्बंध में आज जिलाधिकारीक्सु सुषील कुमार पटेल ने स्थानीय जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवष्यक निर्देष दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी जनपदीय अधिकारियों से कहा कि प्रायः जानकारी मिल रही है कि अधिकारी बिना अनुमति के षाम को वाराणसी व अन्य जनपदों में अपने धर चल ेजा रहे है उन्होंने ऐसे अधिकारियों पर कडी जनर रखी जा रही है, जो भी अधिकारी बिना लाकडाउन के दौरान जनपद के बाहर जाता है उसके विरूद्ध कडी काय्रवाही की जायेगी।
 
       जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व कोविड-19 के दौरान बनाये गये नोडल अधिकारियों को निर्देषित किया कि उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अस्थायी आश्रय स्थल/कांरंटाइन कैम्प बनाने के लिये सभी व्यवस्थाओं सहित स्थल हेतु स्कलों का निरीक्षण कर सूची उपलब्ध करा दें उन्होंने कहा कि तत्काल में कल तक कम से कम सभी तहसीलों को मिलाकर कम से कम 25 आश्रय स्थल बनाये जाने हेतु सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त और स्थलों का चयन किया जाये ताकि आवष्यकता पडने पर आश्रय स्थलों को बढा जा सके। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल का चयन किया जाये उसमें प्रमुख रूप से सोन का उपयुक्त पर्याप्त कमरे, साफा षौचालय, स्नानागार,, विद्युत आपूर्ति, पंखा, प्रकाष व्यवस्था चिकित्सा सुविधा, स्वच्छ पेयजल,अस्थायी किचेन,साफ-सफाई,एवं सुरक्षा वयवस्था सुनिष्चित करायी जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समुचित व्यवस्था कराया जाय। कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना स्वास्थ्य परीक्षण के अस्थायी स्थल/केरंटान कैम्प से अपने घर न जाने पाये। कहा कि किचेन की व्यवस्था रखे गये कोरंटाइन व्यक्तियों की संख्या के अनुसार किचेन की व्यवस्था की जाये। अस्थायी स्थलों पर ठहरने वाले व्यक्तियों के लिये पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल, स्थान,षौचालय आदि के लिये पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित करायी जाय। कहा कि गर्मी के दृश्टिगत पंखे चलाने हेतु पर्याप्त विद्यत आपूर्ति सुनिष्चित करायी जाये तथा परिसर व षौचालय की साफ-सफाई , हाउस कीपिंग,सेनिटाइजेषन व्यवस्थाभी सुनिष्चित करायी जाये। रखे गये व्यक्तियों के बीच सोने, खाना खाने,परिसर के अन्दर टहलनेआदि के लिये सोषल डिस्टेंसिंग का अनुपालन शत प्रतिषत करायी जाये। इसि प्रकार सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।  जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर की जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!