मिर्जापुर लाक डाउन

लोक निर्माण विभाग ने मिर्जापुर के गांवों में बंटवाया राशन किट

विमलेश अग्रहरि 
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
लोक निर्माण विभाग के द्वारा लाकडाउन के दौरान पर्याप्त माख में जरूरतमंद लोगों के बीच राषन का किट वितरण कर राहन प्रदान किया जा रहा है। अधिषासी अभ्यिन्त लोक निर्माण विभाग निर्माण ख-2 के अधिषासी अभ्यिन्ता कन्हैया झा एवं अधिशासी अभियंता देवपाल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केषव प्रसाद मौर्य के प्रेरणा व मार्ग निर्देषन में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से लाकडाउन के दौरान प्रतिदिन राषन का किट  भरकर गाडियों से रवाना किया जा रहा है जो जरूरत मंद लोगों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा हैय जो जनप्रतिधियों की उपस्थितति में वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज राशन की गाडी को श्रीमती हीरा झां धर्मपत्नी श्री कन्हैया झां के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। बताया कि इस गाडी में 40 पैकेट चुनार, 30 पैकेट नरायनपुर तथा 30 पैकेट जमालपुर के लिये रवाना किया गया, जो जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जरूरतमंद लोगों के बीच उवलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस राहत पैकेट में एक सामान्य परिवार के एक सप्ताह का राषन रखा गया है जिसमें आटा, चावल, दाल, आलू, नमक, सब्जी मषाला, सरसो तेल, डिटाल साबुन रखा गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!