मिर्जापुर लाक डाउन

गुरुसंडी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों का किया स्वागत, इम्यूनिटी बढ़ाने होम्योपैथिक दवाएं दी

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
लाइफलाइन होम्योपैथिक क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर वह पंडित दीनानाथ योगा कॉलेज गुड़ संधि के संयुक्त तत्वावधान में होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ0 अविनाश पांडे एवं उनके टीम ने रविवार को सुबह देहात कोतवाली के गुरुसंडी पुलिस चौकी में कार्यरत चौकी प्रभारी भारत भूषण सिंह समेत समस्त पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया एवं कर्मवीरो के कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर निभाये जा रहे ड्यूटी पर उन्हें बधाई दी। डॉक्टर अविनाश पांडे की ओर से समस्त पुलिसकर्मियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक की दवा आर्सेनिक एल्बम थर्टी, जिसे आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता दी गई है, का वितरण किया गया। डॉ० अविनाश पांडे ने पुलिसकर्मियों को बताया कि होम्योपैथिक दवाएं इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बहुत ही कारगर है। डॉक्टर पांडे ने जनपदवासियों से अपील किया कि कोविड-19 के महामारी को देखते हुए जनपदवासी लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करें और घरों से बाहर न निकले। यदि बहुत जरूरत हो तो मास्क लगाकर ही निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाए गए होम्योपैथिक दवाओं का अवश्य इस्तेमाल करें। तत्पश्चात देहात कोतवाली जाकर देहात कोतवाली थाना प्रभारी को भी समस्त पुलिसकर्मियों के लिए होम्योपैथिक दवाओं का पैकेट भेंट किया गया। इस अवसर पर मनीष पांडे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!