– अक्षय तृतीया पर सहकार भारती के कार्यकर्ताओं ने घरों में किया हवन
– मातृ संगठन के आह्वान पर हवन, ईश्वर से सबके उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना
सचिन शुक्ला
डिजिटल डेस्क, कानपुर।
मातृ संगठन के आह्वान पर सहकार भारती कानपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने रविवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अपने-अपने घरों में हवन-पूजन किया तथा ईश्वर से विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त कराकर सबको स्वस्थ रखने की प्रार्थना की।
विश्वव्यापी कोरोना वायरस बीमारी (कोरोना-2019) के बढ़ते दुष्प्रभाव और जनक्षति के दृष्टिगत आरएसएस की ओर से आह्वान किया गया था कि अक्षय तृतीया के शुभ-मुहूर्त पर सभी स्वयंसेवक व कुटुंबजन प्रातः 6.30 से अपराह्न 1.30 बजे के मध्य अपने-अपने घरों में श्रद्धा-सामर्थ्य अनुसार हवन करें और करवाएँ। इसके अंतर्गत सहकार भारती कानपुर महानगर के सभी पदाधिकारियों-सदस्यों व सहकारी समितियों के सदस्यों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने परिवार सहित घर पर हवन किया। यज्ञकुंड में आहुति देकर परमपिता परमेश्वर और माँ जगतजननी जगदम्बा कोरोना महामारी व अन्य बीमारियों से विश्व के बचाव तथा लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गयी। घर पर हवन करने वालों में सहकार भारती के महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल सिंह राजपूत, महामंत्री अभिषेक सिंह, संगठन प्रमुख राजेन्द्र दीक्षित, सम्पर्क प्रमुख दिनेश कटियार, सह संगठन प्रमुख सचिन शुक्ला, संरक्षक आर.पी. सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह एडवोकेट, दिनेश मिश्रा, शेखर शरण मिश्रा व मयंक अवस्थी, महिला सह प्रमुख मीनू राय, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, मंत्री सुरेश जी, शिव किशोर वर्मा, धीरज सिंह चौहान, संजय सिंह राठौर व संदीप बाजपेई, संयोजक संजय प्रकाश, समिति सदस्य द्वारिका नाथ, प्रदेश प्रकोष्ठ प्रमुख अजय प्रताप सिंह भदौरिया समेत बड़ी संख्या में सहकारी बंधुओं ने आहुतियाँ दीं।