मिर्जापुर लाक डाउन

नोडल अधिकारी आश्रय स्थलों एवं क्वारेंटाइन कैम्प का सत्यापन कर आज ही दें रिपोर्ट: जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
वैष्विक महामारी कोविड-19 के दृश्टिगत  षासन के निर्देष के क्रम में प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के जनपद में आगमन पर जनपद में नये अस्थायी आश्रय स्थल/कोरंटाइन कैम्प स्थापित करने व कम्यूनिटी किचेन तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिष्चित करने के सम्बंध में सोमवार को जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवष्यक निर्देष दियें।   जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व कोविड-19 के दौरान बनाये गये नोडल अधिकारियों को निर्देषित किया चयनित स्कूलों में बनाये जा रहे शेल्डर होम में षौचालय, पेयजल, स्नानागार, खाना बनाने की व्यवस्था आदि की उपलब्ध की रिपोर्ट तत्काल दें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया शेल्डर होम  में खाना बनाने के लिये एमडीएम में प्रयोग होने वाले बडा बर्तन यथा भगोना, सिलेन्डर आदि की व्यवस्था सुनिष्चित करें। सभी नोडल अधिकारी जहां पर स्नानागार व षौचालय की व्यवस्था न हो तत्काल वैकल्पित व्यवस्था करें। कहा कि सभी अपने-अपने नामित स्कूलों का आज ही निरीक्षण कर रिपोर्ट दें, ताकि वहां पर बिस्तर आदि भेजवाया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ऐ0 अन्सारी, सभी उपजिलाधिकारी व नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!