घटना दुर्घटना

कूएं से पम्प का पाइप निकालते समय ग्यारह हजार वोल्टेज के तार पर गिरने से भट्ठा मजदूर की मौत, तीन झुलसे

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र मे मंगलवार को दोपहर लगभग पौने दो बजे हाई बोल्टेज विद्युत की तार के चपेट मे आने एक की मौत हो गई व तीन अन्य लोग झुलस गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नरायनपुर चौकी क्षेत्र के बरईपुर सिकरा पर स्थित ईंट भट्ठे पर कार्य कर रहे मजदूर की बिजली का करेन्ट लगने से मौत हो गई।थानाध्यक्ष के अनुसार घटना क्रम बताया जाता है कि बरईपुर सिकरा पर स्थित ईंट भट्ठा पर लगे पम्प को बनाने के लिये पाईप को निकाला जा रहा था । उसी वक्त पाईप असंतुलित होकर बगल से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्टेज का तार पर गिर गया जिससे कार्य कर रहे मजदूर इसी थाना क्षेत्र का अड़तीस वर्षीय शंकर पुत्र रामधनी प्रसाद निवासी करहट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और भट्ठा मालिक सहित तीन लोग और झुलस गये, जिसमें एक की हालत गंभीर है और जिनका विभिन्न अस्पतालो में इलाज चल रहा है। भट्ठा मालिक मु० यूनूस का ईलाज सरकारी हास्पिटल रामनगर में चल रहा है और शेष दो मजदूर संजय व जावेद का ईलाज गीतांजलि हास्पिटल बरईपुर में हो रहा है। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व अन्य तथा पुलिस चौकी नरायनपुर की फोर्स घटना स्थल पर पहुँचकर बिधिक कार्यवाही की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!