डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
लाइफलाइन होम्योपैथिक क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन एवं होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ अविनाश पांडेेय का बुधवार को आर्यावर्त बैंक नुुुुआंव शाखा प्रबंधक और उनके स्टाफ की ओर से स्वागत अभिनंदन किया। इसके साथ ही चिकित्सक की ओर से स्टाफ के सभी सदस्यों को आर्सैनिक एल्बम थर्टी नामक होम्योपैथिक दवा का मुफ्त वितरण किया।
कोरोना महामारी के इस दौर में चिकित्सक डॉ अविनाश पांडे अपने स्तर से लोगों को जागरूक व जन सहयोग में जुड़े हुए हैं और अपने द्वारा उनको सहयोग दे रहे है। डॉ अविनाश पांडे ने बताया कि होम्योपैथिक मेडिसिन जो आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है और आर्सैनिक एल्बम 30 जो इम्यूनिटी पावर को मेंटेन करती है और इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने का काम भी करती है। यह दवा हमारे लिए रामबाण है। इस महामारी में यह हमारी इम्युनिटी पावर बढ़ाती है। इस दवा को लेने से हमारे शरीर की शारिरिक क्षमता बढ़ती है। लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ नुआंव के तमाम लोगोंको होम्योपैथिक दवाइयों का भी वितरण किया।
अविनाश पांडे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना रुके थके लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। बता दें कि इसके पूर्व डॉ अविनाश रोमन की टीम ने देहात कोतवाली एवं गुरुसंडी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों का स्वागत करके उन्हेंं भी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आर्सैनिक एल्ब्बम थर्टी नामक दवा भेंट की थी।