मिर्जापुर लाक डाउन

जमानिया गाजीपुर से मैनपुरी जाने मुगलसराय पैदल आया, फिर पकड़ा टीपीजीएस, विंध्याचल में पकड़ाया और कवारंटीन सेंटर भेजा गया श्रमिक

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

रविवार को स्टेशन मास्टर विंध्याचल ऑन ड्यूटी संजय कुमार ने सूचना दिया कि मिर्जापुर की तरफ से आ रही ट्रैन टीपीजीएस के इंजन से चौथे व पांचवे वैगन के बीच बफर पर एक व्यक्ति बैठा है। इस पर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर ट्रैन रोकी जाती है जिस पर उक्त ट्रैन समय 10:48 बजे लाइन न -4 में आने पर उपनिरीक्षक अंजनी कुमार सिंह चौकी जीआरपी विंध्याचल मय हमराही कर्मचारीगण के व यस आई अतुल कुमार सिंह आरपीएफ पोस्ट विंध्याचल मय हमराही कर्मचारी गण के द्वारा अटेंड कर व्यक्ति को उतारा गया। ट्रैन 10:51 बजे गयी उतारे गए व्यक्ति कोसोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए चौकी लाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रवि चौहान पुत्र जगपाल चौहान उम्र 22 वर्ष पता-ग्राम शाहपुर थाना किसनी जिला मैनपुरी बताया और बताया  जमकि गाजीपुर जमनिया में लेबर का कार्य करता है। घर जाने के लिए मुगलसराय तक पैदल आया, बाद ट्रेन के बीच मे बैठकर घर की तरफ मैनपुरी जा रहा था। और बताया कि खाना नही खाया है जिस पर उसे खाना खिलाकर बाद कोरोना कंट्रोल रूम मिर्जापु र मोब -9554455172 पर सम्पर्क किया गया तो कंट्रोल रूम द्वारा CMO /MZP मोब -9554455171 पर सम्पर्क कर सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया जिस पर CMO महोदय 108 न एम्बुलेंस समय 15:15 बजे भेजकर क़वारन्टीन सेंटर शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय पडरी मिर्जापुर ले जाया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!