मिर्जापुर लाक डाउन

अन्य प्रदेश से मिर्जापुर और मिर्जापुर से अन्य प्रदेश में आने जाने हेतु डीएम मिर्जापुर ने बनाया वेवसाइट, करें आवेदन

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृश्टिगत जनपद मीरजापुर के मूल निवासी जो उत्तर प्रदेश से बाहर किसी अन्य राज्य में हैं तथा अन्य प्रदेश के निवासी जो मीरजापुर में हैं और वे अपने प्रदेश जाना चाहते है के लिये वेवसाइट बनाया गया जिस पर आवेदन कर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद मीरजापुर के मूल निवासी जो उत्तर प्रदेष के बाहर किसी अन्य राज्य में है वह मीरजापुर लौटना चाहते हैं, उनके लिये

https://docs.google.com

पर डाउन लोड कर अपना आवेदन कर सकते है। इस वेवसाइट पर मांगी गयी सूचना यथा नाम, उम्र, लिंग, पिता/पति का नाम, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, प्रदेश वर्तमान में जहां पर है उसका नाम चुने, जिला जनपद का नाम जहां पर है। केवल जिला जनपद का ही नाम भरे, पता जहां पर है। पूरा पता भरे, जहां आना चाहते है। का पूर्ण विवरण भरे, तहसील, ब्लाक, थाना, ग्राम/वार्ड का नाम, मूल निवास का पता जहां आना चाहते है, व्यवसाय, आदि भर कर अवगत करास सकते हें उनके आने की व्यवस्था की जायेगी। इसी प्रकार अन्य प्रदेष के निवासी जो मीरजापुर में है। और वे अपने प्रदेष जाना चाहते है। वे भी इसी वेवसाइट पर अपना पूरा विवरण भरकर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।

 

बाहर से आने वाले लोगों का शत प्रतिशत जॉंच की जाये

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने वैष्विक महामारी कोविड-19 के दृश्टिगत अन्य प्रदेषों से आने वाले श्रमिकों/प्रवासियों के आने पर शत प्रतिषत जॉंच के निर्देष सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया। जिलाधिकारी आज कलेक्ट््रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर रहे थें। इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेषों से जनपद में किसी भी रास्ते से चाहे वे किसी वाहन से लाये जा रहे हों या किसी रास्ते से पैदल आ रहे हों उन सभी का षत प्रतिषत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये तथा उनका पूरा विवरण यथा नाम, मोबाइल नम्बर, पूरा पता, आधार नम्बर, एकाउंट नम्बर आदि लिखा जाये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से जांच के बाद जिला मुख्यालय पर बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में लाया जाये जहा पर परीक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत करने के बाद ही घरों को भेजा जाये। कहा कि गांव में भी आंगनवाडी कार्यकत्री, आषा,चौकीदार, व युवक मंगल दल के प्रतिनिधि ग्रामीण स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्रों में सभासद के अध्यक्षता में बनायी गयी समिति जिसमें नगर निकाय के सफाई कर्मी/नायक, आषा,रजिजेन्ट वेलफेयर सोसायटी के सदस्य सभी सदस्य के रूप में हैं जिसमें िबिना लक्षण वाले व्यक्ति को 21 दिन के होम क्वारेंटाइन में रखा जाना है उनकी निगरानी करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचित बाहर से आये हुये व्यक्तियों जिनका मेडिकल परीक्षण किया गया है, उनको 21 दिन तक होम क्वारेंन्टाइन किया गया है वह धर में रहेगें यदि कोई बाहर निकलता है तो उसकी सूचना थाने में उक्त समिति के समिति दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गांव में बिना मेडिकल चेकअप करवाये प्रवेष करता है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस थाने में तथा सम्बंधित एसडीएम कार्यालय को समिति के सदस्य को देना होगा। जो लेबर/प्रवासी मजदूर/व्यक्ति बाहर से आये हैं तथा जिनको 21 दिन होम क्वारंटाइन किया गया है उनके घर के सामने स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नोटिष लगायी जायेगी उक्त नोटिष 21 दिन की अवधि पूर्ण होने पर हटा दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने इस दौरान बचों का टीकाकरण, गर्भवती माताओं व बच्चों का पंजीकरण, वार्षिक कार्य्रयोजना, कोरोना के रोकथाम एवं बचाव पर चर्चाख् राष्ट््रीय स्वास्यि मिषन के प्रत्येक बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्ंबधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!