मिर्जापुर लाक डाउन

अनुप्रिया पटेल ने अन्य राज्यों में फंसे हुए 57667 लोगों की सुरक्षित घर वापसी हेतु संबंधित राज्य सरकारों एवं यूपी के सीएम कार्यालय को पत्र भेजा

० पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती पटेल के मीरजापुर संसदीय कार्यालय, लखनऊ पार्टी कार्यालय एवं नई दिल्ली स्थित आवास से दूरभाष पर सम्पर्क के अलावा फेसबुक आईडी पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रांतों में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों की घर वापसी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकरता एवं पदाधिकारी भी पूरी मेहनत से सरकार का सहयोग कर रहे हैं। श्रीमती पटेल ने अन्य राज्यों में फंसे 57667 लोगों की शिकायतें दर्ज कर उन्हें सुरक्षित घर वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कर चुकी हैं।
श्रीमती पटेल के मीरजापुर स्थित संसदीय कार्यालय, लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय एवं श्रीमती पटेल के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर दिन-रात लोगों की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। खुद श्रीमती पटेल एवं उनकी टीम सुबह से देर रात तक लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षित घर वापसी के लिए आश्वासन देते हुए उनके लिए पत्र तैयार कर रही हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में फंसे 57667 लोगों की शिकायतें दर्ज की गईं और इन्हें घर वापसी के लिए इन राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कीं। इसके अलावा श्रीमती पटेल एवं उनकी टीम ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों के भोजन प्रबंधन सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए भी संबंधित राज्य के प्रशासन से बात कर उसे दूर करने का प्रयास किया।
मीरजापुर, लखनऊ और नई दिल्ली स्थित आवास के अलावा श्रीमती पटेल के फेसबुक आईडी ‘अनुप्रिया पटेल ANUPRIYA PATEL’ पर जाकर कोई भी व्यक्ति घर वापसी के लिए आवेदन कर सकता है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

नाम , अभिभावक का नाम, संपर्क नंबर, मेल आईडी, आपके साथ कितने व्यक्ति हैं, किस राज्य में फंसे हैं, जिले का नाम जहां फंसे हैं, उत्तर प्रदेश के मूल जिले का नाम, उत्तर प्रदेश के थाने का नाम तथा ग्राम पंचायत का उल्लेख करना है। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी के लिए एक कॉलम है

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!