डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद मिर्जापुर को कोरोना मुक्त बनाने हेतु समस्त वार्डों का दोबारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को महंत शिवाला वार्ड के सभासद पति राजेश पांडे की देखरेख में महंत शिवाला वार्ड में संपूर्ण सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न गलियों को भी सैनिटाइज करने का काम किया गया। इसके अलावा रिलायंस ट्रेंड फन सिटी इत्यादि भवनों को भी सैनिटाइज किया गया एवं जो भी प्रशासनिक वाहन मार्ग से गुजर रहे थे सभासद पति द्वारा उन वाहनों को भी सैनिटाइज कराया गया। इस मौके पर सभासद पति राजेश पांडे का कहना रहा कि अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा इस आपदा काल में कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए दोबारा सैनिटाइजेशन का कार्य अत्यंत सराहनीय है। इससे नगर की जनता को कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिलेगी एवं साथ ही साथ उन्होंने शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगर की जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया और अध्यक्ष एवं पालिका के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रथम टीम को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन से रोहित जायसवाल, आकाश चौधरी, राजन मौर्य, राकेश यादव एवं सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा, सफाई नायक सचिदानंद अपने कर्मचारियों सहित उपस्थित रहे।