डिजिटल डेस्क, लालगंज(मिर्जापुर)।
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहगपुर चौकी अन्तर्गत तेंदुआ खुर्द गांव में बीती रात आंधी तूफान के चलते गांव से बाहर पाही पर सो रहे अधेड के ऊपर छप्पर के लिए बनी मिट्टी ढोका का पिलर गिरने से लालचंद उम्र 55 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। मंगलवार को सुबह ग्रामीणों द्वारा शौच जाने पर जानकारी होते ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये, जहा पर उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुचकर आगे की कार्यवाही मे जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेन्दुआ खुर्द निवासी लालचंद उम्र 55 वर्ष पुत्र स्व० रामनाथ अपने घर से बीती रात सोमवार को 10 बजे रात खाना खाकर घर से 1 कि०मी० दूर पहडी पर अपने पाही पर सोने चला गया। बताया जाता है कि वहाँ पर वह अपने मिट्टी ढोका के पीलर पर लगे छप्पर के नीचे सो गया। रत्रि 2 बजे अचानक आई आधी के चलते छप्पर का पीलर लालचंद के ऊपर गिरने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह ग्रामीण शौच के लिए बाहर गये, तो वहा का दृष्य देखकर उनके परिजनो को सूचना दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुच कर दहाडे मारकर रोने लगे, मौके पर कोहराम मच गया मृतक को दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। सूचना पर पहुंचे चौकी इचार्ज लहंगपुर शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही मे जुट गये।