अन्याय के खिलाफ

मिर्जापुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने एसपी को सौंपा पत्रक, पत्नी की तहरीर पर आत्महत्या का मुकदमा दर्ज

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मिर्जापुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को अदलहाट पुलिस ने आत्महत्या की धारा 306 के तहत मूकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को अपराह्न प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र सौंपकर अवगत कराया कि 2 मई को अदलहाट स्थित सोना सर्विस स्टेशन (पैट्रोल पंप) के शिवपाल सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह द्वारा पंप पर आत्महत्या कर ली गई थी। मृतक की पत्नी मंजू सिंह द्वारा थाना अदलहाट में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु तहरीर दी गई थी, किंतु अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, अन्यथा एसोसिएशन प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कठोर कदम उठाने को बाध्य होगा। सायं अदलहाट पुलिस से संपर्क करने पर जानकारी दी गई कि आइपीसी  धारा 306 के तहत आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रतिनिधि निधि मंडल में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष अमित जायसवाल, कृतार्थ बंसल, सचिव राजीव मेहरोत्रा रहे। एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों अजय शुक्ला, अनूप सिंह, अर्जित अग्रवाल, महेश घनश्यामी, आनंद प्रकाश अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, कृपालदास मोटवानी आदि ने प्रतिनिधि मंडल की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने पर पुलिस अधीक्षक केे प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!