0 अब तक पांच सौ लोगों में वितरीत कर चुके हैं मास्क
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद मिर्जापुर के प्रशिक्षक प्रादेशिक मुख्यालय के दिशा निर्देशन में प्रादेशिक मास्क बैंक का निर्माण किया गया है। जनपद में स्थापित मास्क बैंक के लिए जिला प्रशिक्षण आयुक्त राघवेंद्र कुंवर शुक्ल, जिला संगठन आयुक्त मनोज कुमार नीलम के साथ ही सागर ओपन ग्रुप के स्काउट मास्टर सुरेश बिंद, राजस्थान इंटर कॉलेज के छात्र स्काउट नियाज़ अहमद, ललिता, सर्वेश कुमार सिंह, संजय कुमार आदि लोगों ने मास्क बनाकर के कोरोना योद्धा के रूप में काम करना एक महिने से प्रारंभ किया है। अभी तक राघवेंद्र कुंवर शुक्ल, मनोज कुमार, नीलम, ललिता के साथ ही नियाज़ अहमद ने अपने अपने घर पर खुद निर्मित करके लगभग 500 लोगों को मास्क वितरित किया है।
इसके साथ ही प्रशिक्षक दल व स्काउट टीम गांवो में जाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विगत दिनों कुछ गांवों में पहुंचे दल ने राहत सामग्री का वितरण भी किया।