डिजिटल डेस्क, पडरी (मिर्जापुर)।
लाकडाउन के दौरान वैवाहिक कार्यक्रम के लिए ई-पास परमिशन कराने गए युवक से-ऑनलाइन करने वाले युवक व उसके साथी ने धोखाधड़ी करते हुए दो बैंक खातों से 95075 रूपये उड़ा दिए। साइबर क्राइम की यह घटना पंडरी थाना क्षेत्र के हिनौती गांव की है। साइबर अपराधियों ने दूल्हे के बड़े पिता के बेटे के खाते से पहले 89861 रुपए उड़ाए और फिर पैसा वापस भेजने के लिए दूसरा खाता नंबर व उसका एटीएम मांगकर उसमे से भी 5214 रुपये पर हाथ साफ कर दिया। दूल्हे के बड़े पिता के लड़के बमशंकर पाल ने थाना पड़री और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग कर रूपए वापस दिलाने की मांग की है। साइबर क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी बमशंकर पाल से सारी जानकारी व बैंक डिटेल लेकर जाँच पड़ताल में जुट गए हैं, माना जा रहा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।
जानकारी के अनुसार पडरी थाना अंतर्गत सुरेंद्र पाल पुत्र रामदीन पाल निवासी शिवगढ़ हिनौती की शादी 7 मई को होनी है जिसके लिए ईपास का आवेदन कराने जय सिंह उर्फ राहुल नामक व्यक्ति के पास गया था लेकिन उसका ईपास जारी नहीं हो सका। इस पर राहुल ने बातचीत के दौरान कहा कि काम हो जाएगा मैं आपको एक नंबर देता हूं, बात कर लिजिए। बताते हैं कि दिए गए नंबर पर बात करने पर साइबर अपराधी द्वारा बम शंकर पाल के खाते से ₹89861 उड़ा दिए। जब बम शंकर पाल द्वारा इसकी शिकायत उसे फोन कर के की गई, तो साइबर अपराधी ने रुपए वापस लौटाने के लिए दूसरे खाता संख्या व उसके एटीएम की मांग की। हैरानगी की बात यह है कि इस खाते से भी ₹5214 उड़ा दिए गए। बुधवार को भुक्तभोगी बम शंकर पाल ने पडरी थाना एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। साइबर क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी बमशंकर पाल से सारी जानकारी व बैंक डिटेल लेकर जाँच पड़ताल में जुट गए हैं, माना जा रहा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।