विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
साइबर अपराध के जरिए धोखाधड़ी कर लोगों को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले लोगों से बचने के लिए एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने लोगों को जागरूक किया है। कहा है कि अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड यदि आपने अपना जन्मदिन/मोबाइल नम्बर/अपना नाम तथा अपने वाहन का नंबर आदि बनाया है, तो उसे तत्काल बदलकर नया पासवर्ड अल्फाबेट, नंबर व स्पेशल कैरेक्टर डालकर एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाए तथा ‘रिवाइव अदर डिवाइसेज’ विकल्प में अन्य ब्राउजरो से लाग आउट कर लें। ‘सिक्युरिटी एंड लाग-इन’ आप्शन में जाकर टू फैक्टर अथेंटिकेशन विकल्प को खोले तथा ‘टेक्स्ट मैसेज’ विकल्प को चुनकर अपना मोबाइल नंबर डालकर आन कर दें, जिससे आपका फेसबुक अकाउंट खोलने से पहले एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर जाएगा, जिसको डाले बिना आपका अकाउंट नही खुलेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “ह्वेयर यू आर लाग्ड ईन” विकल्प में अपने ब्राउजर जिसके सामने ‘ऐक्टिव नाउ’ लिखा हो, को छोड़कर अन्य ब्राउजरो से लाग-आउट कर लें।“सेव योर लागिन इनफार्मेशन” विकल्प में जाकर इस विकल्प को आन कर दें। जिससे कि किसी अन्य ब्राउजर पर फेसबुक खोलने पर आपसे अनुमति माँगी जाए कि इस ब्राउजर पर आप अपना विवरण सेव करना चाहते है या नही, इससे भी फ्राड होने से बचा जा सकता है ।