डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को निजी चिकित्सकों की एक बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साकों से कहाकि निजी चिकित्सालयों में सभी डाक्टर व अन्य कर्मचारियों के द्वारा आरोग्य सेतु एप का लाडनलोड करवायें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों के जांच के लिये गठित टीम के द्वारा यदि आरोग्य सेतु एप नहीं पाया जाहा है उस नसिंग होम के विरूद्ध कडी कार्य्रवाही की जायेगी। बैठक में वैष्विक महामारी कोविड-19 के जागरूकता एवं बचाव के बारे में प्रषिक्षकों के द्वारा जानकारी दी गयी। इस दौरान मास्क लगाने, सेनेटाइज करने, साबुन से हाथ धोने, ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयीं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओपी तिवारी के अलावा अन्य सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।