खेत-खलियान और किसान

शत प्रतिशत कृषकों का केसीसी कार्ड बनाने व ऋण उपलब्ध कराने का डीएम ने दिया निर्देश

0 बैठक में न आने वाले बैंक प्रबन्धक के विरूद्ध आरबीआई को पत्राचार कर अवगत कराने का डीएम ने दिए निर्देश

0 किसानों के फसलों के नुकसान का बीमा कम्पनी समय से करें भरपाई

0 बैंकों में बनाये सोशल डिस्टेंसिंग
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ मीरजापुर के जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बार-बार बैठकों में न आने वाले बैंक प्रबन्धकों के विरूद्ध रिजर्व बैंक आफ इंडिया को अवगत कराने का निर्देश प्रबन्ध लीड बैंक को दिया। उन्होंने फसल बीमा के कम्पनियों के निर्देर्षित करते हुये कहाकि ओलावृश्टि व अन्य आपदा से किसानों के फसल के नुकसान की बीमा क्लेम बीमा कम्पनी समय से करायें। उन्होंने बैक के प्रबन्धकों को यह भी निर्देषित किया कि वे शत प्रतिशत किसानों का केसीसी बनबाये तथा उन्हें मांग के अनुसार नियमानुसार ऋण भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहाकि बैंकों में आने वाले ग्रामकों का सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखेंऋ अधिक भीड बढने पर डाकघरों से पैसा निकालने के बारे में भी जानकारी दें।

बैठक में लीडबैंक प्रबन्घक के द्वारा जनपद के सांख्यियकी आंकडें/बैंकवार ऋण जमा अनुपात के बारे में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी को बताया कि कुछ बैंकों जैसे सेंट्रल बैंक इंडिया, पंजाब नेषनल बैंक, बैंक आफ इंडिया, इण्डियान बैंक, कार्पोरेषन बैंक, केनरा बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक एवं यूको बैंक का ऋण जमा अनुपात 31 मार्च 2020 तक काफी असेन्तोषजनक रहा है। इन बैंकों का ऋण जमा अनुपात 30 प्रतिशत से भी कम हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी बैंकों से कम से 40 प्रतिषत ऋण जमा अनुपात करने का निर्देश दिया। लीड बैंक प्रबन्धक ने बताया कि कृषि उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के मार्च 2020 तक कुल लक्ष्य रू0 1929.89 करोड के सापेक्ष रू0 1414.59 करोड उपलब्धि है जो लक्ष्य का 73.30 प्रतिषत हैं। उन्होंने बताया कि गैर प्राथिमिकता क्षेत्र में 45.05 करोड के लक्ष्य के सापेक्ष्य 170.26 करोड की उपलब्धि हुयी जो लक्ष्य का 377.94 प्रतिषत है। वार्षिक ऋण योजना की कुल उपलब्धि 80.25 प्रतिषत है। किसान क्रेडिड कार्ड एवं फसली ऋध वितरण के बारे में बताया कि वर्तमान वित्तरय वर्श 2029-20 में कुल 80000 कृशकों को केसीसी ऋण संवितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से व्यवसायिक बै।कों को 63905 तथा सहकारी बैंकों को 16095 कृशकों को लाभान्वित कराना है, वित्तीय वर्श 2019-20 में दिनांक 31.3.2020 तक कुल 76580 कृशकों को 750.80 करोड का फसली ऋण संवितरित किया जा चुका हैं जो लक्ष्य का 95.72 प्रतिषत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत मात्र 12 रू0 के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना में मृत्य एवं पूर्ण अप्रगता की स्थिति में दो लाख का बीमा का प्राविधान है। आंषिक अपंगता की स्थिति में भी एक लाख तक का बीमा योजनान्तर्गत कवर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीमित व्यक्ति की आयु 18 से 70 वर्श के बीच होनी चाहिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अन्तर्गत लाभार्थी की किसी भी प्रकार की मृत्यु की दषा में दो लाख का बीमा कवर प्राप्त होगा जो कि लाभार्थी के नामित को प्रदान किया जाता है। बीमति व्यक्ति् की आयु 18 से 50 वर्श के बीच होनी चाहिए एवं वार्शिक प्रीमियम330 रू0 प्रतिवर्श है जो कि लाभार्थी के बचत खाते से नामे किया जायेगा। उन्होंने अटल पेंषन योजना के बारे में जानकारी देत ेहुये बताया कि लाभाथ्ीर् की उम्र 18 से 40 वर्श आयु वर्ग के लाभार्थी द्वारा स्0 1000 से रू0 5000 तक की पेंषन हेतु योजना में सम्मिलित हो सकते है। मासिक प्रीमियम की राषि लाभार्थी की आयु एवं पेंषन की राषि के हिसब से की जाती है। पेंषन 60 वर्श की आयु पूरी करने के बाद देय होता है। उन्होंनें बताया कि मीरजापुर जनपद में योजनान्तर्गत समस्त बै।कों द्वारा बृहद पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। बैंटक में प्रधनमंत्री मुद्रा योजना, प्रधपनमंत्री फसल बीमा योजना, एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना, बैंक वसूली, बै।कवार लम्बित आर0सी0 रिपोर्ट, एन0आर0एम0एल0, बुनकर केडिट कार्ड आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गयीं । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, सहित सभी बैकों के प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!