डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
चार लोगों के साथ विगत दिनों मुंबई से लौटी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मिर्जापुर जिला, जोो ऑरेंज से ग्रीन जोन में जाने के प्रयास में था, उस प्रयास पर ग्रहण सा लग गया है। पाज़ीटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा महिला के पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले के कछवा नगर पंचायत के पीर खां वार्ड में एक ही परिवार के चार लोग 4 मई को बाम्बे से कछवा कार द्वारा आए थे। उन सभी की जांच हुई थी, जिसमें रीता देवी पत्नी विशाल यादव की जांच रिपोर्ट पाजटिव आने के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना हों गया। तत्काल मिर्जापुर मुख्यालय से दो कोरोना एम्बुलेंस बुलाया गया। जिसमें एक एम्बुलेंस में रीता, विशाल, और दो बच्चों तथा एक रिस्तेदार तथा दूसरे एम्बुलेंस में विशाल के पिता, माता, भाइ, बहन, भाभी सहित 10 लोगों को मिर्जापुर ले जाया गया।
सबसे भयावह बात यह है आज ही विशाल के पड़ोस में शुद्धक था जिसमें पूरा परिवार शामिल था। अब लोगों में इस बात की चर्चा है कि पता नही कितने लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। आज शुद्ध के समय विशाल का बाल बनाने वाले नाइ अजय शर्मा को जब पता चला कि विशाल यादव की पत्नी ही कोरोना पाजिटिव है, तो वह दहाड मारकर रोने लगा। पुलिस ने समझाया और उसे कछवा मे ही कोरोन्टीन कराया। हाट स्पाट पर कछवा पुलिस के अलावा एसपी सीटी प्रकाश स्वरूप पाण्डे तथा ईओ कछवा नगर पंचायत नवनीत सिंह भी रहे। साथ ही विशाल के घर के अलावा पास पड़ोस के मकान को सेनेटाइज कराया गया। जिला प्रशासन ने कछवा नगर पंचायत के पीर खां वार्ड को हॉटस्पॉट भी घोषित कर दिया है, मसलन हॉटस्पॉट क्षेत्र में अब कोई भी प्रवेश नहींंं कर पाएगााा, और ना ही हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोगोंों अन्यत्र्र कहीं जाने दिया जाएगा। इसी के साथ ही जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कछवा बाजार को पूरी तरह सेेेे बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। अब कछवा बाजार पूरी तरह से बंंद रहेगा।