मिर्जापुर लाक डाउन

छानबे ब्लॉक के नदिनी गाँव में पहुंचे भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव, जरूरतमंदों में बांटा खाद्यान्न

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
लाक डाउन के तीसरे चरण में कामकाज ठप्प होने के साथ ही कमाई बन्द होने से गरीब तबका बेहाल और बेबस हैं। ऐसे में उनके घर का चुल्हा जलता रहे, इस कामना के साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मनोज श्रीवास्तव छानबे विकास खण्ड गैपुरा मंडल के नदिनी गाँव में खाद्यान्न का किट लेकर पहुंचे। पहले से ही गाँव के गरीब परिवारों को चिंहित कर उनकी सूची सहयोगियों ने बना रखा था। कोरोना के संक्रमण से बचाव का तरीका बताने के साथ ही उन सबकों सोशल डिस्टेंशिग के साथ बैठाया गया। इसके बाद सूची के अनुसार उनके नाम पुकार कर उन्हें आटा, चावल, दाल, आलू, तेल और नमक का पैकेट उन्हें मनोज श्रीवास्तव ने देकर नमन किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व व्यापी आपदा के दौरान तमाम परिवार अपनी व्यथा नहीं कह पा रहे हैं। इसके साथ ही तमाम मेहनत कश मजदूरों को मांग कर पेट भरना मंजूर नहीं है। जिनके समक्ष परिवार के भरण पोषण में कठिनाई हो रही है। कहा कि हम सब एक परिवार के सदस्य है। किसी प्रकार की असुविधा होने पर वह निःसंकोच अवगत कराये। उन्होने कहा कि आपदा के दौर में आपका हक आपको मिला है। जनता का सामान जनता के घर जा रहा है। उन्होनें आपदा के दौरान एक दूसरे का ध्यान रखने के लिए कहा। सबके सहयोग से भारत इस महामारी को परास्त करने में सफल होगा।
खाद्यान्न वितरण के दौरान जनता की सेवा में महेश तिवारी, रामगोपाल सोनी, प्रवेश शुक्ल, देवेन्द्र दूबे, शशिकांत, कुलदीप, मुन्नू दुबे, अंशू मिश्रा, राम अवध और बेंचू यादव लगे थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!